Naxal News: अभियान में पुलिस को मिली सफलता
वहीं, भैरमगढ़ थाना और डीआरजी की संयुक्त टीम जब चिहका क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी, तब ओडसा घुड़साकल स्टॉप डेम निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी और कर्मचारियों से मारपीट करने की घटना में शामिल तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सलियों में लालू भोगामी, ईश्वर कुपाल, रतीराम जुर्री सभी मिलिशिया सदस्य शामिल है। नक्सलियों के खिलाफ स्थायी वारंट लंबित है
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए नक्सलियों के खिलाफ भैरमगढ़ थाना में स्थायी वारंट लंबित था। सभी आरोपियों को वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर पेश किया गया है।