ये था विज्ञापन
ई-औषधि एमपी के नाम पर जारी इस विज्ञापन में 2972 पदों के लिए रिक्ति जारी की गई थी। इसमें स्टोर मैनेजर, सहायक स्टोर मैनेजर, और डाटा एंट्री ऑपरेटर की पद शामिल थे और इनका वेतन भी 26 हजार से 36 हजार तक बताया गया था। इस विज्ञापन के आधार पर कितने लोगों ने पैसे जमा किए इसकी शिकायत अब किसी भी विभाग के पास, नहीं पहुंची है हालांकि ये बात सामने आई थी कि हजारों छात्रों के साथ लाखों की ठगी इसके माध्यम से की गई है।
फर्जी वेबसाइट की ऐसे मिली जानकारी
आयुष विभाग की फर्जी वेबसाइट (Fake Website) बनाने के बाद इसे लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया था। मध्यप्रदेश हेल्थ कॉर्पोरेशन में जब वहां के कर्मचारी सोशल मीडिया पर स्क्रॉल कर रहे थे तभी उन्हें आयुष विभाग में ढाई हजार से ज्यादा नौकरियों पर भर्ती का एक विज्ञापन दिखा। जब कर्मचारियों ने इसकी सत्यता जांची तो ये फर्जी निकला।
वेबसाइट किसने बनाई थी जांच की जा रही
वेबसाइट कहां से और किसने बनाई थी इसकी जांच की जा रही है। किसी के साथ ठगी की कोई शिकायत पुलिस के पास अब तक नहीं पहुंची है। शिकायत के बाद वेबसाइट को बंद करवा दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।