scriptफूट-फूटकर रोई हर्षा रिछारिया, बोलीं- एक बेटी टूट रही, सामने आया वीडियो | viral girl Harsha Richhariya cried bitterly, said daughter is breaking down, video surfaced | Patrika News
भोपाल

फूट-फूटकर रोई हर्षा रिछारिया, बोलीं- एक बेटी टूट रही, सामने आया वीडियो

Viral Girl Harsha Richhariya: हर्षा रिछारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें पदयात्रा रोके जाने से वह फूट-फूटकर रोती हुई नजर आ रही हैं।

भोपालApr 19, 2025 / 10:45 am

Himanshu Singh

harsha richhariya
Viral Girl Harsha Richhariya: महाकुंभ की वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया इन दिनों चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं। वह सनातनी युवा पदयात्रा निकाल रही हैं। जो कि संभल तक जाएगी। इसी को लेकर शुक्रवार को उन्होंने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी से अपील की है कि जिस राज्य में आपकी वजह से सनातन धर्म इतना ऊपर जा रहा है। आज उसी राज्य में आपकी बेटी को पुलिस प्रशासन के लोग पदयात्रा करने से रोक रहे हैं।
आगे उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील कि है कि आपसे निवेदन है कि इस मामले को संज्ञान में लेकर शांतिपूर्ण पदयात्रा को पूरा करने की अनुमति दें। ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा सनातन धर्म के प्रति जागरूक हो सकें। वरना, एक बेटी का इस तरह टूटना सभी युवाओं को धर्म से दूर ले जाएगा।

फूट-फूटकर रोई हर्षा रिछारिया


हर्षा रिछारिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम से रोते हुए वीडियो अपलोड किया था। जिसमें लिखा था कि धर्म के रास्त पर चलना इतना आसान नहीं होता। ।परीक्षा, त्याग, समर्पण के बिना कुछ प्राप्त नहीं होता। आगे लिखा कि ये आंसू किसी तकलीफ के नहीं हैं बल्कि तीसरे दिन की पदयात्रा पूरी करने की और हरिगढ़ (अलीगढ़) पहुंचने की खुशी के हैं।
हालांकि, अभी कुछ देर पहले हर्षा रिछारिया के अकाउंट से एक और वीडियो अपलोड हुआ है। जिसमें लिखा है कि पाँचवां दिन रोका गया, पर रुके नहीं हैं। पुलिस प्रशासन ने रास्ता भले रोका हो, लेकिन हमारे संकल्प को नहीं रोक सकता। हमारी पदयात्रा केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि सनातन धर्म की चेतना का आह्वान है। हर रुकावट हमें और मज़बूत बना रही है। जय श्रीराम!”
बता दें कि, हर्षा का परिवार मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रहते हैं। हर्षा भोपाल आती-जाती रहती हैं। प्रयागराज महाकुंभ में वायरल होने के बाद से हर्षा रिछारिया चर्चाओं में आईं थी।

यह भी पढ़ें

भाषण के दौरान फिसली पूर्व सीएम की जुबान, सिंधिया ने मौका देख बोला- सच सामने आ ही जाता…

Hindi News / Bhopal / फूट-फूटकर रोई हर्षा रिछारिया, बोलीं- एक बेटी टूट रही, सामने आया वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो