बुधवार को एमपी के दक्षिणी जिलों छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला में कई जगहों पर बरसात हुई। डिंडौरी और उमरिया में भी बारिश हुई। इधर पश्चिमी जिलों मंदसौर, धार और राजगढ़ में भी कई जगहों पर पानी गिरा है। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश के 9 जिलों में ओले गिरने और बारिश होने की खबर है।
साइक्लोनिक सर्कुलेशन की सक्रियता
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की सक्रियता और टर्फ की वजह से मौसम परिवर्तित हो गया है। पूरे राज्य में ओले-बारिश और आंधी का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना है जोकि दो दिनों तक सक्रिय रह सकता है।
राजगढ़ जिले के माचलपुर में ओले– छिंदवाड़ा जिले के सिंगोड़ी में बारिश हुई जबकि राजगढ़ जिले के माचलपुर में ओले गिरे। धार जिले के मनावर में बारिश के साथ ओले भी गिरे। सिवनी में झमाझम बारिश हुई। मंदसौर जिले के गरोठ में बारिश और ओलावृष्टि हुई। यहां के बरखेड़ा गंगासा, बर्डियाअमर, सठखेड़ा गांवों में भी ओले गिरे।