बजट में पांच करोड़ रुपए का है प्रावधान
नगर निगम बजट (Municipal Corporation Budget) में बावड़ियों के उन्नयन के लिए प्रति बावड़ी 5 करोड़ का फंड आरक्षित किया गया है। बीते साल आधा दर्जन बावड़ियों को विकसित करने की कोशिश भी की गई थी लेकिन फंड की कमी के चलते काम रोकना पड़ा था। इस मामले में निगम हर बावड़ी के लिए अलग से एक्शन प्लान तैयार कर शासन से विशेष फंड मांगने की तैयारी में है।
इन बावड़ियों पर होगा काम
बड़ा बाग भोपाल टॉकीज ऐशबाग स्टेडियम बावड़ी सिकंदरजहां बैगम बैरसिया रोड पीजीवीटी कॉलेज के पास जेलबाग तालाब की बावड़ी बाफना कालोनी बावड़ी द्वारिका नगर चांदबाग बाग महामाई बावड़ी नवीन नगर बावड़ी बाग भरहत अफ्जा बावड़ी सुभाष नगर शक्ति मंदिर बावड़ी उमराव दुल्हा बावड़ी इंद्रानगर जैन मंदिर बावड़ी अशोका गार्डन मंशा देवी मंदिर बावड़ी
बावड़ियों के रेनोवेशन के लिए प्लान बनाया जा रहा है
बावड़ियों के रेनोवशन के लिए प्लान बनाया जा रहा है। इसके जरिए शहर को शहर को वेकल्पिक वाटर सप्लाई सोर्स मिल सकता है।