तापमान बढ़ा
फरवरी का अंतिम दिन यानि शुक्रवार प्रदेशभर में गर्म सा रहा।ज्यादातर जगहों पर पारा उछला, तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियश की वृद्धि हुई। इससे पूर्व गुरुवार व शुक्रवार की दरमियानी रात भी खासी गर्म रही। प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियश के पार दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें: एमपी में फिर बढ़ा वेतन, 2434 रुपए की वृद्धि का आदेश जारी, लाखों कर्मचारियों को बड़ी सौगात रात में सागर में सबसे ज्यादा 21.6 डिग्री सेल्सियश तापमान रिकार्ड किया गया। धार में 20.8 डिग्री, राजधानी भोपाल और रीवा में 18.8 डिग्री सेल्सियश, नर्मदापुरम और रतलाम में 18.6, खंडवा और दमोह में 18.4, खरगोन में 18.2 और गुना में 18 डिग्री सेल्सियश तापमान रहा।
इधर शुक्रवार को मंडला में पारा 35.5 डिग्री सेल्सियश और खजुराहो में 35.2 डिग्री सेल्सियश पर पहुंच गया। इंदौर और रतलाम में 35 डिग्री सेल्सियश, धार में 34.9, जबलपुर व दमोह में 34.6, खंडवा में 34.5 डिग्री सेल्सियश रहा।
यह भी पढ़ें: 7 बड़े शहरों को जोड़ेगी एमपी की नई वंदेभारत , 160 किमी की रफ़्तार की दरकार मौसम विज्ञानियों के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हुआ है जिसकी वजह से मौसम में बदलाव हुआ है।
अब देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसका प्रदेश में असर 3 और 4 मार्च को होगा। पश्चिमी विक्षोभ के असर से इंदौर संभाग और ग्वालियर चंबल संभागोें में बरसात का अनुमान है।