सफल हुई मॉकड्रिल
एयरपोर्ट में हुई मॉकड्रिल में सभी विभागों ने अपने रिएक्शन टाइम के साथ-साथ प्रोफेशनल्जिम का प्रदर्शन किया। जिसमें सभी का आपसी तालमेल दिखा। इस मॉकड्रिल के जरिए हाईजैक जैसी स्थितियों से निपटने की तैयारी और तरीके देखे गए।

शामिल रहे ये अधिकारी
एटीसी से हाईजैक की सूचना पाते ही सभी लोग दूसरे माले पर कंट्रोल रूम में जुट गए। इस कमेटी की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह कृष्णादेवी देशावतु आईपीएस के नेतृत्व में हुई। सभी विभागों को पहले ही स्थिति समझा दी गई थी। जिसमें उनके बीच सामांजस्य और रियल टाइम रिस्पॉन्स देखने को मिला।