scriptकंट्रोल टॉवर से हाईजैक की सूचना मिलते ही मिनटों में एक्टिव हो गई टीम, फिर… | mp news As soon as information about hijacking was received from control tower, team became active within minutes, then | Patrika News
भोपाल

कंट्रोल टॉवर से हाईजैक की सूचना मिलते ही मिनटों में एक्टिव हो गई टीम, फिर…

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित राजाभोज एयरपोर्ट पर हाईजैक की मॉकड्रिल की गई।

भोपालApr 21, 2025 / 08:42 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित राजा भोज एयरपोर्ट में अचानक कुछ देर के लिए हैरान रह गए। कंट्रोल टॉवर से अचानक हाईजैक की सूचना एरोड्रम कमेटी को मिली। जिसके बाद एयरपोर्ट का पूरा अमला एक्शन मोड में आ गया। हालांकि, ये कोई असली घटना नहीं थी। बल्कि एंटी हाईजैक मॉकड्रिल थी।

सफल हुई मॉकड्रिल


एयरपोर्ट में हुई मॉकड्रिल में सभी विभागों ने अपने रिएक्शन टाइम के साथ-साथ प्रोफेशनल्जिम का प्रदर्शन किया। जिसमें सभी का आपसी तालमेल दिखा। इस मॉकड्रिल के जरिए हाईजैक जैसी स्थितियों से निपटने की तैयारी और तरीके देखे गए।
mp news

शामिल रहे ये अधिकारी


एटीसी से हाईजैक की सूचना पाते ही सभी लोग दूसरे माले पर कंट्रोल रूम में जुट गए। इस कमेटी की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह कृष्णादेवी देशावतु आईपीएस के नेतृत्व में हुई। सभी विभागों को पहले ही स्थिति समझा दी गई थी। जिसमें उनके बीच सामांजस्य और रियल टाइम रिस्पॉन्स देखने को मिला।

Hindi News / Bhopal / कंट्रोल टॉवर से हाईजैक की सूचना मिलते ही मिनटों में एक्टिव हो गई टीम, फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो