scriptकिराये के मकान में थे 7 लोग, गुरुग्राम से आई टीम और घुस गई अंदर, फिर… | 7 people in rented house, a team came from Gurugram and entered inside, then | Patrika News
ग्वालियर

किराये के मकान में थे 7 लोग, गुरुग्राम से आई टीम और घुस गई अंदर, फिर…

MP News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में पडाव की पॉश कॉलोनी में एक किराये के मकान में सात लोग रह रहे थे। लोगों ने नाम व पहचान छिपाकर खुद को प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी बताकर किराये पर मकान ले रखा था। लेकिन एक दिन उनके दरवाजे पर कुछ लोगों ने दस्तक दी, जिनके आने का उन्हें अंदाजा तक नहीं था।

ग्वालियरApr 19, 2025 / 11:10 am

Avantika Pandey

Gwalior news
MP News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में पडाव की पॉश कॉलोनी में एक किराये के मकान में सात लोग रह रहे थे। लोगों ने नाम व पहचान छिपाकर खुद को प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी बताकर किराये पर मकान ले रखा था। लेकिन एक दिन उनके दरवाजे पर कुछ लोगों ने दस्तक दी, जिनके आने का उन्हें अंदाजा तक नहीं था। 7 वांटेड के शहर में मौजूदगी की भनक गुरुग्राम(Gurugram news) पुलिस को लगी थी। सटीक ठिकाना पहचान में आने पर गुरुग्राम और पड़ाव पुलिस ने मकान को घेरकर सभी हत्यारोपियों को दबोच लिया। जानिए क्या है पूरा मामला…।
ये भी पढें – ‘किस हक से…’, तलाक के 13 साल बाद घर लौटी पत्नी, कोर्ट पहुंचा मामला

बता दें कि गुरुग्राम (हरियाणा) में झोपड़ी होटल के संचालक दीपेन्द्र कुमार की 15 अप्रेल को गोली मारकर हत्या के तार ग्वालियर से जुड़ गए हैं। दिनदहाड़े दीपेन्द्र को शूट करने वाले सात हत्यारों को रविनगर (पडाव) से पकड़ा गया है। हत्यारों ने यहां खुद को नौकरीपेशा बताकर मकान किराए(Rented House) पर लिया था। मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार सुबह गुरुग्राम पुलिस पडाव थाना की टीम के साथ उस मकान में घुस गई, जिसमें शूटर दुबके थे।
ये भी पढें – अवैध संबंधों के चलते काटा ‘प्राइवेट पार्ट’, एमपी में दिल दहला देने वाली वारदात

हत्या में वांटेड सात को दबोचा

होटल संचालक की हत्या में मंथन पुत्र पप्पन, विशाल पुत्र फूलवत, हर्ष पुत्र उमेश, निखिल पुत्र संदीप, विपिन पुत्र गोपाल, पुनीत पुत्र पवन और विक्की पुत्र सुरेश को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस ले गई है। मामले में पड़ाव थाना टीआइ आलोक परिहार ने बताया, आरोपियों को गुरुग्राम पुलिस के हवाले किया गया है। उनका लोकल कनेक्शन तलाशा जा रहा है।
ये भी पढें – Damoh Fake Doctor : ‘दिल’ से खेलने वाले फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट को जेल

यह है मामला

गुरुग्राम निवासी दीपेन्द्र और उनका छोटा भाई रोहित दोनों 15 अप्रेल को होटल पर थे। तीन शूटर बाइक से आए थे। एक बदमाश बाइक स्टार्ट कर तैयार रहा, दो ने रोहित से कोल्डड्रिंक मांगी और टहलते हुए दीपेन्द्र के पास जाकर उन्हें शूट कर दिया। वारदात के तुरंत बाद हत्या में विक्की और उसके साथियों का नाम सामने आया था। फिर इन लोगों की ग्वालियर में लोकेशन मिली थी।

Hindi News / Gwalior / किराये के मकान में थे 7 लोग, गुरुग्राम से आई टीम और घुस गई अंदर, फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो