scriptइन छात्रों को सरकार का तोहफा, खाते में करोड़ों रूपए हुए ट्रांसफर | mp Government gift to these students, crores of rupees transferred to their accounts | Patrika News
भोपाल

इन छात्रों को सरकार का तोहफा, खाते में करोड़ों रूपए हुए ट्रांसफर

MP News : मध्यप्रदेश में छात्रों के खाते में करोड़ों रूपए ट्रांसफर किए गए हैं। सबसे ज्यादा पैसे उज्जैन जिले के छात्रों को दिया गया है।

भोपालApr 01, 2025 / 12:21 pm

Avantika Pandey

MP News
MP News : मध्यप्रदेश में पिछले वर्ष एमपी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा की प्रीलिम्स, मेन्स और साक्षात्कार जैसे अलग-अलग स्तर की परीक्षाओं में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के सबसे ज्यादा अभ्यर्थी उज्जैन जिले से चयनित हुए हैं। दूसरे स्थान पर गुना जिला रहा। राज्य सरकार ने सिविल सर्विस इन्सेंटिव स्कीम के तहत कुल 8 करोड़ 92 लाख 75 हजार का इंसेंटिव ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को दिया गया। इनमें 1.03 करोड़ से ज्यादा का इंसेंटिव उज्जैन जिले के अभ्यर्थियों को दिया गया है। यह सबसे ज्यादा है। गुना जिले के ओबीसी अभ्यर्थियों को 85 लाख से ज्यादा का इन्सेंटिव मिला। इस मामले में भोपाल, इंदौर जैसे बड़े जिले पिछड़ गए।
ये भी पढें – MPPSC Result : टॉप-10 में 7 बेटियां डिप्टी कलेक्टर, देवास की दीपिका बनीं टॉपर

अभ्यर्थियों को इंसेंटिव

यह जानकारी पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की एक रिपोर्ट में सामने आई है। इसमें बताया गया है कि पिछले साल 47 जिलों के ओबीसी अभ्यर्थी एमपीपीएससी की प्रीलिम्स, मेन्स आदि स्तरों की परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए थे। इन्हें इस स्कीम के तहत इन्सेंटिव दिया गया। सबसे ज्यादा इन्सेंटिव उज्जैन जिले को मिला है तो सबसे कम आलीराजपुर जिले के अभ्यर्थियों को 15 हजार रुपए मिले हैं। उमरिया जिले को भी केवल 45 हजार मिले हैं। विधानसभा के बजट सत्र में भी सचिन सुभाष यादव ने एक प्रश्न पूछा था कि क्या ओबीसी के लिए सिविल सेवा इन्सेंटिव स्कीम की राशि देना बंद कर दिया गया है। इसके जवाब में मंत्री कृष्णा गौर ने लिखित जवाब दिया था कि यह योजना बंद नहीं हुई है। ओबीसी छात्रों को इन्सेंटिव दिया जा रहा है।

यह है योजना

एमपीपीएससी प्री और मेन्स परीक्षा पास करने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी छात्रों के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इसका मकसद इन वर्गों के विद्यार्थियों को सिविल सेवा परीक्षाओं में सफल होने के लिए प्रोत्साहित करना है। योजना के तहत एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा (प्री) उत्तीर्ण करने पर 20 हजार, मुख्य परीक्षा (मेन्स) उत्तीर्ण करने पर 30 हजार और साक्षात्कार के बाद चयनित होने पर 25 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं। अभिभावकों की आय पांच लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Hindi News / Bhopal / इन छात्रों को सरकार का तोहफा, खाते में करोड़ों रूपए हुए ट्रांसफर

ट्रेंडिंग वीडियो