दतिया-सागर में इन पर एक्शन
दतिया(MP News के अंतर्गत इंदरगढ़-पढोकर-समथर मार्ग के निर्माण कार्य में लापरवाही पर एसडीओ आरके मिश्रा की वेतन वृद्धि रोकी एवं उपयंत्री संतोष शर्मा को निलंबित किया गया। साथ ही ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया गया। सागर में भी निर्माण कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाही की गई है।सिंगरौली ईई सस्पेंड, 11 तलब
ये भी पढें – MP के इस गांव में मकान बनाने की लगी होड़, बिना खिड़की-दरवाजे के 4671 घर, अब हुआ एक्शनलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव पी नरहरि ने बुधवार को जल जीवन मिशन में लापरवाही पर सिंगरौली ईई त्रिलोक सिंह बरकड़े को निलंबित किया है। साथ ही सागर, जबलपुर, उमरिया, दतिया, सतना, विदिशा, गुना, अलीराजपुर, रतलाम, दमोह एवं मंदसौर के ईई को नोटिस देकर जवाब मांगा।