250 किलो की बिक्री की है उम्मीद
अक्षय तृतीया पर एमपी के भोपाल शहर और आसपास के क्षेत्रों को करीब 2000 शादियां हैं। ऐसे में सराफा बाजार को 250 किलो सोना और 2000 किलो चांदी के आभूषण बिकने की उम्मीद थी। पिछले साल पर 400 किलो सोना और 3000 किलो चांदी का कारोबार हुआ था। इस साल ग्राहकों के अभी घर से न निकलने पर कारोबारी मायूस हैं।ऑफर में भी उत्साह नहीं
बढ़ते भावों को देखते हुए अक्षय तृतीया पर जेवर खरीदी के लिए ज्वेलरी संस्थान ऑफर पेश कर रहे हैं। लेकिन कोई उत्साह नहीं दिख रहा। इस बार आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी खूब मंगाई है।चांदी के आभूषणों की डिमांड
होलसेल सराफा व्यापारी महासंघ के संजीव गर्ग ’गांधी’ का कहना है कि सोना महंगा होने से चांदी के आभूषणों की मांग बढ़ी है।जानिए क्या चल रहा रेट
भोपाल में 22 कैरेट सोने का रेटआज: 88,156 रुपए/10 ग्राम
बीते दिन: 88,083 रुपए – भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम
आज: 96,170 Rs/10gm
बीते दिन: 96,090 रुपए प्रति 10 ग्राम
आज: 97,920 रुपए/1 किलो
बीते दिन: 95,640 रुपए प्रति किलो