scriptहर्षा रिछारिया के अश्लील वीडियो हो रहे वायरल, खुद 55 नामों की FIR करने पहुंची क्राइम ब्रांच | Mahakumbh Viral Sadhvi Video Harsha Richaria obscene videos viral Crime Branch registered 55 IDs FIR | Patrika News
भोपाल

हर्षा रिछारिया के अश्लील वीडियो हो रहे वायरल, खुद 55 नामों की FIR करने पहुंची क्राइम ब्रांच

Mahakumbh Viral Sadhvi Video: हर्षा रिछारिया अपने AI जनरेटेड अश्लील वीडियोज से परेशान हैं। हालही में वो आत्महत्या की धमकी दे चुकी हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम की 55 फेक आईडीज के खिलाफ FIR दर्ज कराई है।

भोपालMar 03, 2025 / 02:44 pm

Faiz

Mahakumbh Viral Sadhvi Video
Mahakumbh Viral Sadhvi Video : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हालही में संपन्न हुए महाकुंभ से साध्वी के तौर पर चर्चा में आईं मध्य प्रदेश में रहने वाली हर्षा रिछारिया इन दिनों अपने AI जनरेटेड अश्लील वीडियोज से परेशान हैं। हालही में वो इन एआई जनरेटेड फेक वीडियोज को लेकर आत्महत्या करने की धमकी दे चुकी हैं, इसके बाद भी जब ये मामले नहीं थमें तो वो सोमवार को भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच पहुंचीं और सोशल मीडिया की 55 फेक आईडीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
हर्षा रिछारिया ने सोशल मीडिया की 55 फेक आईडी के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद कहा, ‘महाकुंभ से लेकर अब तक मेरे कई एआई जनरेटेड अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मेरे नाम से कई सारे फ्रॉड हो रहे हैं। कई विज्ञापन लिए जा रहे हैं, उन सभी 55 फेक आईडी के खिलाफ आज शिकायत दर्ज कराई है। मुझे उम्मीद है कि इन सभी को दंड मिलेगा, हर-हर महादेव… जय श्री राम।’
यह भी पढ़ें- साइबर ठग ने फोन पर कहा- ‘तुमने गंदा वीडियो देखा, अब 20 हजार दो, वरना…’, डरे युवक ने काट लिया खुद का गला

हालही में दे चुकी हैं आत्महत्या की धमकी

आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल ऐसे ही अश्लील कंटेंटों को लेकर हर्षा रिछारिया हालही में आत्महत्या करने तक की धमकी दे चुकी हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था- ‘मेरे पहचान के लोगों ने मेरे पुराने वीडियो शेयर किए। अब इस हद तक गिर गए कि AI से मेरे फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किए जा रहे हैं। मेरी बदनामी की जा रही है। जो लोग फर्जी वीडियो बना रहे हैं, उनके नाम मेरे पास आ चुके हैं। जिस दिन भी टूट गई, सुसाइड नोट में लिखकर जाऊंगी कि किसने मेरे साथ क्या किया।’

Hindi News / Bhopal / हर्षा रिछारिया के अश्लील वीडियो हो रहे वायरल, खुद 55 नामों की FIR करने पहुंची क्राइम ब्रांच

ट्रेंडिंग वीडियो