scriptशिवराज सिंह के बेटे का रिसेप्शन, शामिल होंगे कई VVIP गेस्ट, ये रूट रहेंगे डायवर्ट | kartikey singh chouhan reception vvip guest route diversion | Patrika News
भोपाल

शिवराज सिंह के बेटे का रिसेप्शन, शामिल होंगे कई VVIP गेस्ट, ये रूट रहेंगे डायवर्ट

Kartikey singh chouhan reception: रिसेप्शन का ये प्रोग्राम राजधानी भोपाल के भेल क्षेत्र स्थित जंबूरी मैदान में, रिसेप्शन में VVIP गेस्ट समेत शामिल होंगे करीब दस हजार मेहमान

भोपालMar 12, 2025 / 09:37 am

Sanjana Kumar

Kartikey singh chouhan reception

Kartikey singh chouhan reception

Kartikey singh chouhan reception: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय और अमानत 6 मार्च को विवाह के बंधन में बंध गए। शादी के बाद आज बुधवार को उनके रिसेप्शन की तैयारियां जारी हैं। बता दें कि रिसेप्शन का ये प्रोग्राम राजधानी भोपाल के भेल क्षेत्र स्थित जंबूरी मैदान में किया जा रहा है।
पिछले एक सप्ताह से इसकी तैयारियां की जा रही थीं। रिसेप्शन के इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मंत्रियों के साथ ही सभी राजनीतिक दलों और विधायकों को भी आमंत्रण दिया गया है। कार्तिकेय सिंह चौहान (Kartikey singh chouhan) के इस रिसेप्शन में करीब दस हजार मेहमान शामिल होंगे। रिसेप्शन की तैयारियों के बीच आज से जंबूरी मैदान और अवधपुरी जाने वाले रास्ते पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था कर दी गई है। वहीं कई रास्ते भी डायवर्ट किए गए हैं।

एमपी और सीजी के मंत्री और विधायक हैं खास मेहमान (VVIP Guest)

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्तिकेय-अमानत के आशीर्वाद समारोह में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को न्योता दिया है। इसके अलावा एमपी में बीजेपी जिला अध्यक्षों, वर्तमान और निवर्तमान मंडल अध्यक्षों को भी रिसेप्शन में आमंत्रित किया है।
Kartikey singh chouhan reception

संघ प्रमुख मोहन भागवत भी आएंगे भोपाल

जंबूरी मैदान पर आयोजित इस रिसेप्शन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ. मोहन भागवत कार्तिकेय और पुत्रवधु अमानत को आशीर्वाद देने आएंगे।

6 मार्च को जोधपुर में हुई थी शादी

बता दें कि कार्तिकेय सिंह चौहान (Kartikeya singh Wedding) की शादी राजस्थान के जोधपुर में उम्मेद भवन पैलेस में 6 मार्च को हुई थी। शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बहू अमानत देश के प्रसिद्ध फुटवियर कंपनी लिबर्टी शूज के डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं। जोधपुर में शादी समारोह में कई वीवीआईपी मेहमान शामिल हुए थे।
KArtikey singh chauhan reception

14 फरवरी को विवाह के बंधन में बंधे थे छोटे बेटे कुणाल

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी 14 फरवरी को भोपाल के होटल ताज में भोपाल (Bhopal) के प्रसिद्ध डॉ. इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि के साथ हुई थी। नीलबड़ के पास वाना ग्रीन होटल में आयोजित आशीर्वाद समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव, पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद, सभी दल के बड़े नेताओं समेत कई मेहमान शामिल हुए थे।

ये रूट रहेंगे डाइवर्ट, यहां जाने से बचें

रिसेप्शन में शहर और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में अतिथि एवं जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। ऐसे में अवधपुरी आने वाले संबंधित मार्गों पर यातायात का अत्यधिक दबाव रह सकता है। इन मार्गों में गोविंदपुरा टर्निंग, अन्ना नगर, सद्भावना चौराहा, महात्मा गांधी चौराहा, सेंट जेवियर स्कूल और अवधपुरी तिराहा मार्ग शामिल हैं।
route Diversion

ये रहेंगे वैकल्पिक मार्ग

अवधपुरी से आने-जाने वाले – बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्क्लेव, ऋषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अंडरब्रिज से 10 नंबर मार्केट की ओर आवागमन कर सकते हैं।
गोविंदपुरा टर्निंग से अवधपुरी जाने वाले – सांची डेयरी कट पॉइंट, कस्तूरबा अस्पताल, गुलाब उद्यान रोड, विजय मार्केट, बरखेड़ा पठानी होकर जा सकते हैं।

पिपलानी/अयोध्या नगर से आने वाले – जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग का उपयोग करें।
अन्ना नगर से अवधपुरी जाने वाले – कस्तूरबा अस्पताल, गुलाब उद्यान रोड, विजय मार्केट, बरखेड़ा पठानी होकर जा सकते हैं।

रायसेन रोड से आवागमन – इंद्रपुरी, भेल गेट नंबर 03, स्टेट बैंक, गुरुद्वारा चौराहा, विजय मार्केट, बरखेड़ा पठानी (लाल बहादुर शास्त्री चौराहा) के मार्ग का उपयोग करें।

Hindi News / Bhopal / शिवराज सिंह के बेटे का रिसेप्शन, शामिल होंगे कई VVIP गेस्ट, ये रूट रहेंगे डायवर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो