scriptएमपी के इस जिले में 3 स्थानीय अवकाश घोषित, 19 मार्च को सबकी रहेगी छुट्टी | Holidays March 2025: 3 local holidays declared in this district of MP | Patrika News
भोपाल

एमपी के इस जिले में 3 स्थानीय अवकाश घोषित, 19 मार्च को सबकी रहेगी छुट्टी

holidays in MP in March 2025: सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार रंग पंचमी बुधवार 19 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

भोपालMar 03, 2025 / 04:13 pm

Astha Awasthi

holidays

holidays

Holidays March 2025: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। जानकारी के लिए बता दें कि राज्य शासन ने भोपाल स्थित समस्त शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार रंग पंचमी बुधवार 19 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इस दिन स्कूल, बैंक-कॉलेज, ऑफिस सब बंद रहेंगे।
साथ ही गणेश चतुर्थी बुधवार 27 अगस्त 2025 को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस बुधवार 3 दिसंबर 2025 केवल भोपाल शहर के लिए भी घोषित किया है।

holidays in MP in March 2025

14 और 31 मार्च को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

आने वाली 14 और 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दिन प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज से लेकर बैंक व सभी सरकारी ऑफिसों में अवकाश रहेगा। ‌14 मार्च को होली के पर्व के कारण और 31 मार्च को ईद-उल-फितर के कारण छुट्टी घोषित की गई है।

इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

होली – 14 मार्च 2025 (शुक्रवार)
जुमातुल विदा- 28 मार्च 2025 (शुक्रवार)
गुड़ी पड़वा- 30 मार्च (रविवार)
ईद-उल-फितर – 31 मार्च (सोमवार)
साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार 8 मार्च और 22 मार्च 2025 को भी बैंक बंद रहेंगे।

Hindi News / Bhopal / एमपी के इस जिले में 3 स्थानीय अवकाश घोषित, 19 मार्च को सबकी रहेगी छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो