scriptमहाकुंभ वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया जाएंगी संभल, इस दिन से शुरू करेंगी 175 किलोमीटर लंबी यात्रा | Harsha Richhariya Padyatra will go to Sambhal, 175 km long journey will start from 14 april | Patrika News
भोपाल

महाकुंभ वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया जाएंगी संभल, इस दिन से शुरू करेंगी 175 किलोमीटर लंबी यात्रा

Harsha Richhariya Padyatra: महाकुंभ की वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया 175 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकालने जा रही हैं। जिसकी शुरुआत वृंदावन से होगी।

भोपालApr 13, 2025 / 02:01 pm

Himanshu Singh

Harsha Richhariya Padyatra
Harsha Richhariya Padyatra: महाकुंभ में वायरल हुईं मध्यप्रदेश की हर्षा रिछारिया जल्द ही 175 किलोमीटर लंबी यात्रा निकालने जा रही हैं। उनकी यह यात्रा 14 अप्रैल से शुरु होगी। जिसका नाम सनातनी युवा पदयात्रा होगा। ये यात्रा वृंदावन से शुरू होकर 21 अप्रैल को संभल में समाप्त होगी।

21 अप्रैल को संभल में हर्षा रिछारिया की यात्रा होगी खत्म


हर्षा रिछारिया ने कहा कि वह 14 अप्रैल से सनातनी युवा पदयात्रा निकालने जा रही है जिसकी शुरुआत में वह वृंदावन से करेंगी। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली इस सनातनी युवा जोड़ो पदयात्रा का समापन 21 अप्रैल को संभल में होगा। इस सात दिन की पदयात्रा के माध्यम से युवाओं को सनातन संस्कृति की गहराई, मूल्यों और उसके वैज्ञानिक पक्ष से परिचित कराना है। इस यात्रा ने युवाओं और संतों की अहम भागीदारी होगी।
आगे हर्षा ने बताया कि पदयात्रा वृंदावन से शुरु होकर अलीगढ़ होते हुए 175 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए संभल पहुंचेगी। इसके पीछे उद्देश्य यह है कि युवा भगवान श्रीकृष्ण के द्वापर युग से लेकर कलयुग में आने वाले कल्कि अवतार की सनातन यात्रा को समझ सकें।
बता दें कि, हर्षा रिछारिया और उनका परिवार भोपाल में रहता हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई यहीं से पूरी की है।

Hindi News / Bhopal / महाकुंभ वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया जाएंगी संभल, इस दिन से शुरू करेंगी 175 किलोमीटर लंबी यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो