गुरुवार से फिर होगी शुरुआत
तर्जुमे वाली मस्जिद से जुड़े सुलेमान शेख ने बताया कि गुरुवार से तरावीह की नमाज में यहां फिर से कुरान शुरू हो जाएगा। मुफ्ती रशीउद्दीन कासमी शेख अल हदीस मदरसा जामिया अरबिया यहां नमाज अदा कराएंगे।
शहर काजी की अपील का असर: इस बार 25 और 27 दिन की तरावीह ज्यादा
शहर काजी मुश्ताक अली नदवी की अपील का असर नजर आ रहा। 21 और 27 दिनों की तरावीह की संख्या इस बार पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है। अपील में शहर काजी ने कहा कि अगर मुमकिन हो तो पूरे माह तरावीह में कुरान सुना जाए। समझा जाए और उस पर अमल किया जाए।