scriptएमपी CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, बदल दिया ‘स्कूलों का नाम’ | Chief Minister Mohan Yadav changed the name of CM Rise School, now it will be known as Sandipani | Patrika News
भोपाल

एमपी CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, बदल दिया ‘स्कूलों का नाम’

Mp news: मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सीएम राइज स्कूल का नाम बदल दिया है। अब ये स्कूल सांदीपनि स्कूल के नाम से जाने जाएंगे।

भोपालApr 01, 2025 / 02:38 pm

Astha Awasthi

CM Rise School

CM Rise School

Mp news: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि एमपी में अब ‘सीएम राइज स्कूल’ (CM Rise School) का नाम बदल गया है। अब ‘सीएम राइज स्कूल’ नये नाम से जाने जाएंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल के शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ‘स्कूल चलें हम’ अभियान-2025 कार्यक्रम में इसकी घोषणा की। राज्य के सभी सीएम राइज स्कूलों का नाम बदलकर अब इन्हें ‘सांदीपनि स्कूल’ रखने की घोषणा की।
घोषणा करने के बाद मुख्यमंत्री का कहना था कि “सीएम राइज स्कूल का नाम ऐसा लगता था जैसे अंग्रेजों के जमाने का हो, इसलिए इसे बदलकर सांदीपनि ऋषि के नाम पर किया गया है। इस कदम के जरिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों को एक भारतीय और सांस्कृतिक पहचान देने की कोशिश की है।
उन्होंने कहा कि “सही मायने में स्कूल चलें हम अभियान 5000 साल पहले शुरू हो चुका था, जब इसे गुरुकुल कहा जाता था, आज ये स्कूल कहलाते हैं। श्रीकृष्ण ने 11 साल की उम्र में कंस का वध किया और फिर शिक्षा के लिए सांदीपनि आश्रम गए। वहां उनकी सुदामा से मित्रता हुई। आप भी अपने मित्रों के साथ श्रीकृष्ण और सुदामा जैसा रिश्ता बनाएं।
ये भी पढ़ें: एमपी में सरकारी कर्मचारी DA में 5% पीछे, बढ़ोतरी का होगा ऐलान !

‘स्कूल चलें हम’ अभियान-2025 की शुरुआत

जानकारी के लिए बता दें कि 1 अप्रैल 2025 को मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में ‘स्कूल चलें हम’ अभियान-2025 की शुरुआत हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल के शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरेरा कॉलोनी (ओल्ड कैंपियन) पहुंचे, जहां राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान सीएम ने विद्यार्थियों को कहा कि शिक्षा किसी भी परिस्थिति में बाधित नहीं होनी चाहिए, और सरकारी स्कूलों में भी उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने छात्रों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने और कड़ी मेहनत के माध्यम से सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी।

Hindi News / Bhopal / एमपी CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान, बदल दिया ‘स्कूलों का नाम’

ट्रेंडिंग वीडियो