सड़क पर बॉयफ्रेंड ने जड़े गर्लफ्रेंड को थप्पड़, गर्दन अलग करने की दे डाली धमकी, Video
High Voltage Drama Video : वीआईपी रोड पर एक युवक युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। सड़क के सबसे व्यस्ततम फुटपाथ पर एक लड़का, लड़की को जोर जोर से थप्पड़ जड़ता दिखाई दिया।
High Voltage Drama Video : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक वीआईपी रोड पर एक युवक युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। सड़क के सबसे व्यस्ततम फुटपाथ पर एक लड़का, लड़की को जोर जोर से थप्पड़ जड़ता दिखाई दिया। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में एक युवक न सिर्फ युवती के साथ बेरहमी से मारपीट करता दिखा, बल्कि लड़की की गर्दन अलग करने की धमकी भी देते सुनाई दिया। सड़क पर युवती के साथ गाली-गलौच, आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
इस वजह से लड़की के प्रेमी में ने किया हंगामा
जानकारी के मुताबिक जिस लड़की के साथ ये घटना हुई है वे एक युवक के साथ रिलेशन में होते हुए दूसरे युवक के साथ नजर आ रही थी।, जिसके बाद लड़की के प्रेमी और उसके दोस्तों ने न सिर्फ युवती के साथ मारपीट की, वहीं नशे में हथियार के दम पर युवती के प्रेमी ने हंगामा भी किया। लड़की के प्रेमी ने जान से मारने तक की धमकी दे डाली है।
इधर, युवती ने उसके साथ घूमने आए युवक को अपना भाई बताया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ। वहीं आसपास के लोग तमाशा देखते रहें लेकिन कोई भी युवती को बचाने नहीं आया। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब शहर के वीआईपी रोड पर इस तरह की घटना सामने आई हो, इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं।
Hindi News / Bhopal / सड़क पर बॉयफ्रेंड ने जड़े गर्लफ्रेंड को थप्पड़, गर्दन अलग करने की दे डाली धमकी, Video