scriptइन रास्तों पर जाने से बचें, बदला रहेगा रूट | Avoid travelling on these roads, route will be changed in bhopal | Patrika News
भोपाल

इन रास्तों पर जाने से बचें, बदला रहेगा रूट

MP News : भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मगंलवार सुबह 11 बजे से जनजाति सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें करीब 4500 लोगों के आने की संभवना है। कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे से आवश्यकतानुसार मार्ग, यातायात बदला रहेगा।

भोपालMar 04, 2025 / 08:30 am

Avantika Pandey

Routes Diverted in Bhopal

Routes Diverted in Bhopal

MP News : भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर मगंलवार सुबह 11 बजे से जनजाति सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें करीब 4500 लोगों के आने की संभवना है। कार्यक्रम के तहत सुबह 11 बजे से आवश्यकतानुसार मार्ग, यातायात बदला(Route Diversion) रहेगा। कार्यक्रम में आने वाले वाहन (बसें, चार पहिया) बैरागढ़ में ब्रिज निर्माण कार्य के कारण जाम से बचने धार, झाबुआ, बड़वानी, रतलाम, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, इंदौर की ओर से आने वाले सीहोर, खजूरी सड़क बायपास से मुबारकपुर होकर एयरपोर्ट, लालघाटी, व्हीआईपी रोड से आना-जाना(Route Diversion) कर सकेंगे।
ये भी पढें – नीलाम होंगी भोपाल की शराब दुकानें, एकाधिकार खत्म करने के लिए बदली रणनीति

नर्मदापुरम की ओर से आने वाले मिसरोद, आरआरएल, गणेश मंदिर फ्लाय ओव्हर, अम्बेडकर ब्रिज, एमपी नगर थाना, लिंक रोड नम्बर-1, व्यापम चौराहा, अपेक्स तिराहा, माता मंदिर, भारत माता चौराहा, स्मार्ट रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा, आकाशवाणी से आना-जाना कर सकेंगें। विदिशा, रायसेन, छतरपुर, सागर से आने वाले वाहन पिपलानी से महात्मागांधी, गोविन्दपुरा थाने के सामने से आईएसबीटी, ज्योति फ्लाय ओव्हर, अपेक्स तिराहा, माता मंदिर, भारत माता चैराहा, स्मार्ट रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा, आकाशवाणी से आना-जाना कर सकेंगें।
गुना, राजगढ़, आशोनगर, शिवपुरी की ओर से आने वाले वाहन मुबारकपुर होकर एयरपोर्ट, लालघाटी, व्हीआईपी रोड से आना-जाना(Route Diversion) कर सकेंगें।

पार्किंग स्थल

चार पहिया: बोट क्लब होटल रणजीत के पास

बस: टेगौर हॉस्टल के अंदर, रविन्द्र भवन के अंदर पार्किंग, जनसम्पर्क कार्यालय के सामने।
किलोल पार्क, आकाशवाणी से सीएम हॉउस, बोट क्लब की ओर जाने वाले मार्ग पर दबाव रहेगा। ऐसे में आमजन मार्गाें पर न जाएं। बोट क्लब की ओर जाने वाले परिवर्तित मार्ग भदभदा चौराहा, सैर सपाटा होकर आ-जा सकेंगें।

Hindi News / Bhopal / इन रास्तों पर जाने से बचें, बदला रहेगा रूट

ट्रेंडिंग वीडियो