ये भी पढें – 126 करोड़ में पूरा होगा सुपर कॉरिडोर का अधूरा काम, विकास ने पकड़ी रफ्तार इस फ्लाइट(Bhopal Jabalpur Flight) की बुकिंग अगले 15 दिन तक जारी रहेगी। इसके बाद इसे आगे संचालित करने पर निर्णय लिया जाएगा। भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने शनिवार से शुरू हुई भोपाल, जबलपुर फ्लाइट के यात्रियों का स्वागत कर सेवा का शुभारंभ किया। पहले दिन 78 सीटर विमान से भोपाल पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 31 रही, जबलपुर से भोपाल आने वालों की संख्या 65 रही।
फरवरी में एक लाख 47 हजार यात्रियों का आवागमन
भोपाल(Bhopal) एयरपोर्ट पर फरवरी के महीने में 146763 यात्रियों की आवाजाही दर्ज की गई है। भोपाल एयरपोर्ट प्रबंधन ने फरवरी के आंकड़े जारी करते हुए स्पष्ट किया कि पिछले फरवरी माह में 521 विमान का आगमन, इतनी ही संख्या में विमान वापस गए। इसके अलावा 75855 यात्री भोपाल से अनेक शहरों के लिए रवाना हुए। अन्य शहरों से भोपाल आने वाले यात्रियों की संख्या 70908 दर्ज की गई है।