10 मार्च को प्राचार्यों की बैठक
जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) डी.डी रजक ने बताया कि 10 मार्च को प्राचार्यों की बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें नए सत्र की गतिविधियों को समय पर संचालित करने और कक्षा 8 से 11 तक के परीक्षा परिणाम 20 मार्च तक घोषित करने के निर्देश दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को विशेष प्रयास करने होंगे।
गणित, हिंदी और अंग्रेजी पर स्पेशल फोकस
शैक्षणिक कैलेंडर academic session 2025-26 calendar) के अनुसार, कक्षा 9 और 10 के छात्रों को गणित, हिंदी और अंग्रेजी विषयों का स्पेशल अभ्यास कराया जाएगा। गणित में गुणा, भाग, भिन्न और ज्यामिति से जुड़े प्रश्नों का अभ्यास होगा। हिंदी में श्रुतलेख, मात्रा की त्रुटियों में सुधार कराया जाएगा, जबकि अंग्रेजी में शब्दकोष (dictionary) से शब्द, अपठित गद्यांश (unread passages) और व्याकरण पर ध्यान दिया जाएगा। छात्रों की सुविधाओं का ध्यान
शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि पात्र विद्यार्थियों को पाठ्यपुस्तक, छात्रवृत्ति, साइकिल आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। ये सभी सुविधाएं पोर्टल पर अपडेशन के बाद प्रदान की जाएंगी। साथ ही, उन छात्रों की पहचान कर स्कूल वापस लाने के प्रयास किए जाएंगे, जो पिछले दो सालों से पढ़ाई से दूर हैं। प्रत्येक शिक्षक को ऐसे 10 छात्रों की जिम्मेदारी दी जाएगी, जिनका भौतिक सत्यापन 10 अप्रैल तक पूरा किया जाना है।
पेरेंट्स की बैठक 17 मार्च को
शाला प्रबंध समिति और पेरेंट्स की बैठक 17 मार्च को आयोजित की जाएगी। इसमें प्रत्येक विद्यार्थी के माता-पिता को बुलाकर उनके बच्चे की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने कहा कि सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएंगी ताकि नए सत्र की शुरुआत सुचारू रूप से हो सके।