scriptMovie Review: कैसी है फिल्म ‘रिश्ते’, लोगों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया | Movie Review: Khesari Lal-Rati Pandey starrer Bhojpuri film Rishtey stole the show | Patrika News
भोजपुरी

Movie Review: कैसी है फिल्म ‘रिश्ते’, लोगों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

Movie Review: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और टेलीविजन अभिनेत्री रति पांडेय स्टारर फिल्म ‘रिश्ते’ 14 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म को लेकर कलाकारों और दर्शकों का क्या है कहना, आइए जानते हैं।

मुंबईMar 18, 2025 / 08:12 pm

Saurabh Mall

Rishtey Movie Review

Rishtey Movie Review

Movie Review: खेसारी लाल-रति पांडेय स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘रिश्ते’ लोगों को खूब पसंद आ रही है। होली के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज भोजपुरी फिल्म ‘रिश्ते’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। एसआरके म्यूजिक प्रा. लि. के बैनर तले बनी इस फिल्म में खेसारी समेत अन्य कलाकारों की दर्शक खूब तारीफ कर रहे हैं।
फिल्म निर्माता शर्मिला आर. सिंह और रोशन सिंह ने बताया, ” ‘रिश्ते’ को बड़े स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है, जिससे भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी भाषी दर्शक भी इस फिल्म का आनंद उठा रहे हैं।”
Rishtey Movie
Rishtey Movie

खेसारी लाल यादव: ‘रिश्ते’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि…

फिल्म को लेकर सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने कहा “ ‘रिश्ते’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा है। यह फिल्म हर परिवार को जोड़ने का काम करेगी और दर्शकों के दिलों को छू लेगी। होली के शुभ अवसर पर इसे दर्शकों को समर्पित कर बहुत खुशी महसूस हो रही है।”

एक्ट्रेस रति पांडेय की दूसरी भोजपुरी फिल्म है ‘रिश्ते’

टेलीविजन से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली रति पांडेय ने कहा, “ ‘रिश्ते’ मेरी दूसरी भोजपुरी फिल्म है और इसमें काम करने का मेरा अनुभव शानदार रहा। इस फिल्म की कहानी और किरदार इतने दमदार हैं कि दर्शकों को इसमें अपना ही अक्स दिखाई देगा।”
निर्माता रोशन सिंह ने बताया, “ ‘रिश्ते’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सोशल मैसेज है। हम चाहते हैं कि दर्शक इस फिल्म को अपने परिवार के साथ देखें और इसके भावनात्मक पहलू को महसूस करें। इस फिल्म का हर सीन रिश्तों की अहमियत को दिखाता है।”
फिल्म में खेसारी लाल यादव और रति पांडेय के अलावा आकांक्षा पुरी, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, सुजान सिंह, संजीव मिश्रा, युगांत पाण्डेय, माया यादव, निशा झा, रंभा साहनी, जया पाण्डेय, प्रियांशु सिंह, विजया लक्ष्मी सिंह, दिलीप यादव और सोनू पाण्डेय समेत कई दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
यह भी पढ़ें: फेमस एक्टर हुए अरेस्ट, CID करेगी पूछताछ

कैसी है फिल्म?

फिल्म ‘रिश्ते’ केवल एक पारिवारिक ड्रामा नहीं, बल्कि रिश्तों की गहराइयों को छूने वाली एक भावनात्मक कहानी है। यह फिल्म दर्शकों को हंसाएगी, रुलाएगी और रिश्तों के महत्व को एक नए नजरिए से समझाएगी। इसके अलावा फिल्म में एक संवेदनशील कहानी है, जो दर्शकों को जोड़ने का काम करेगी। यह फिल्म दर्शकों को एक अलग अंदाज में रिश्तों की महत्ता का अहसास कराएगी। कुल मिलाकर यह एक पारिवारिक फिल्म है, जो सभी वर्ग के लोगों को पसंद आ रही है।

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / Movie Review: कैसी है फिल्म ‘रिश्ते’, लोगों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो