scriptRajasthan Politics: गहलोत राज में मंत्री रहे रामलाल जाट को बड़ा झटका, विजन इंडिया को आवंटित 30.44 एकड़ जमीन निरस्त | Rajasthan Politics 30.44 acres of land allotted to Vision India cancelled | Patrika News
भीलवाड़ा

Rajasthan Politics: गहलोत राज में मंत्री रहे रामलाल जाट को बड़ा झटका, विजन इंडिया को आवंटित 30.44 एकड़ जमीन निरस्त

Rajasthan Politics: पूर्व मंत्री रामलाल जाट को बड़ा झटका लगा है। सरकार ने कांग्रेस राज में विजन इंडिया वेलफेयर सोसायटी को वंटित बेशकीमती जमीन को निरस्त कर दिया है।

भीलवाड़ाApr 07, 2025 / 08:06 am

Anil Prajapat

Congress leader Ramlal Jat
भीलवाड़ा। कांग्रेस सरकार में राजस्व मंत्री रहे रामलाल जाट के इशारे पर विजन इंडिया वेलफेयर सोसायटी को आसींद के जीवलिया में आवंटित 30.44 एकड़ जमीन को राजस्व ग्रुप-3 विभाग के उपशासन सचिव ने निरस्त कर दिया है। पूर्व मंत्री रामलाल जाट ने रसूख का उपयोग कर जमीन का आवंटन विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए करवाया था, लेकिन ग्रामीणों की ओर से शिकायत करने तथा मौके पर किसी तरह का निर्माण नहीं होने से सरकार ने आवंटन निरस्त कर जमीन को अपने कब्जे में ले ली है। राजस्थान पत्रिका ने विवादित जमीन के मामले को प्रमुखता से उठाया था।
9 मार्च 2022 को वीजन इंडिया वेलफेयर सोसायटी ने जीवलिया गांव में महिला विश्वविद्यालय स्थापित के लिए सरकार के समक्ष आवेदन पेश किया था। जमीन तलाशने के बाद 4 अक्टूबर 2023 को जीवलिया की दो आराजी से कुल 12.32 हैक्टर (30.44 एकड़) बेशकीमती भूमि आवंटित कर दी। सोसायटी ने 34 लाख 44 हजार 46 रुपए कलक्टर के आदेश पर जमा कराए। जमीन का आवंटन होने के साथ ग्रामीणों ने विरोध का बिगुल बजा दिया।
जाट पर आरोप था कि 70 करोड़ की जमीन को 35 लाख में दिलवा दी। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जांच में सोसायटी के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया। प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद भाजपा सरकार ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीर लेते हुए जांच के बाद आवंटन निरस्त कर दिया। निरस्ती के आदेश के बाद आसींद तहसीलदार ने जमीन को कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, अब प्रदेशभर में चलेगा रास्ता खोलो अभियान, होंगे ये बड़े फायदे

ग्रामीणों का आरोप

ग्रामीणों का आरोप था कि इस भूमि को देव भूमि माना जाता है और आवंटित भूमि में तेजाजी महाराज का छोटा चबूतरा है। इस भूमि की रजिस्ट्री उप पंजीयक कार्यालय आसींद से हुई थी। रजिस्ट्री में पूर्व मंत्री जाट के बेटे अंकित के बतौर गवाह हस्ताक्षर है। यह मामला बाद में राजस्थान उच्च न्यायालय में भी गया था। इस संबंध में सोसायटी सचिव शंकर गाड़री से बात की गई तो उनका कहना था कि वह अभी बाहर है, आवंटन निरस्त की जानकारी नहीं है।

Hindi News / Bhilwara / Rajasthan Politics: गहलोत राज में मंत्री रहे रामलाल जाट को बड़ा झटका, विजन इंडिया को आवंटित 30.44 एकड़ जमीन निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो