उन्होंने कहा कि पीएम मित्रा योजना में पार्क लाने का प्रयास करेंगे। इसके लिए केवल जमीन या रीको के भूखंड नहीं चाहिए। हमें वहां सुविधा, अनुदान व पीएम मित्रा के सभी लाभ चाहिए। इसके लिए सांसद दामोदर अग्रवाल केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री से चर्चा कर रहे हैं। भीलवाड़ा से टेक्सटाइल उद्योग पलायन कर है। सरकार ने रिप्स की अच्छी योजना दी है। एमपी की तर्ज पर अनुदान भी दे रही है। टेक्सटाइल पॉलिसी आने वाली है। सोलर पांवर की क्षमता को 200 प्रतिशत किया है। वर्ष 2026 तक उद्योगों को सस्ती बिजली मिलने की संभावना है।
शहर में एक और बड़े सरकारी अस्पताल की आवश्यकता है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि आजाद नगर में यूआईटी की मेडिसिटी योजना में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल मिले, इसके प्रयास कर रहे हैं। 4.50 लाख वर्ग फीट भूमि आरक्षित करवाई है। बजट में एमजी हॉस्पिटल में कैंसर यूनिट की घोषणा की है। रिक्त पद भरने का चिकित्सा मंत्री ने आश्वासन दिया है।