scriptBhilwara news : नौ को सामूहिक नवकार महामंत्र आराधना करेगा सर्व समाज | Bhilwara news : On the 9th all the society will worship the Navkar Mahamantra collectively | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : नौ को सामूहिक नवकार महामंत्र आराधना करेगा सर्व समाज

आयोजन को लेकर बैठक, नमोकार कलश रथ की लॉंचिंग भी होगी

भीलवाड़ाApr 06, 2025 / 09:27 am

Suresh Jain

On the 9th all society will worship the Navkar Mahamantra collectively

On the 9th all society will worship the Navkar Mahamantra collectively

Bhilwara news : भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की पूर्व संध्या पर 9 अप्रेल को पूरी दुनिया एक साथ एक समय पर भारतीय आध्यात्मिक जगत एवं जैन संस्कृति की विशिष्ट पहचान सर्व सिद्धीदायक एवं कष्ट निवारक नवकार महामंत्र का जाप करेगी। जीतो ने इस दिन को विश्व नवकार मंत्र दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया है। भीलवाड़ा में 9 अप्रेल को चित्रकूट धाम में सुबह 8.01 से 9.36 बजे तक आयोजन होगा। इसमें हर समाज ओर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। विश्व के 100 से अधिक देशों में कार्यक्रम को लेकर जीतो सभी संगठनों का सहयोग ले रहा है।
आयोजन में सर्व समाज की भागीदारी पर चर्चा के लिए रविवार शाम चार बजे निगम के महाराणा प्रताप सभागार में बैठक होगी। बैठक में ही नमोकार कलश रथ की लाचिंग भी होगी। इसके माध्यम से जन-जन तक 9 अप्रेल को नवकार महामंत्र जाप में शामिल होने का संदेश पहुंचाया जाएगा। बैठक में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी का आतिथ्य मिलेगा। आयोजन को सफल बनाने ओर इसके माध्यम से विश्व शांति व कल्याण का भगवान महावीर का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के बारे में सुझाव भी दिए जा सकेंगे। जीतो भीलवाड़ा चैप्टर संस्थापक अध्यक्ष महावीर चौधरी, अध्यक्ष मीठालाल सिंघवी, पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकचंद छाबड़ा, मुख्य सैक्रेटरी मनीष शाह, जीतो अपेक्स डायरेक्टर निश्चल जैन, नवकार दिवस आयोजन कॉर्डिनेटर सुशील डांगी, सुरेन्द्र सकलेचा, निर्मल गोखरू, निशांत जैन आदि ने सर्व समाज प्रतिनिधियों एवं समाजजन से बैठक में मौजूद रहकर सुझाव मांगे है। नवकार दिवस की पूर्व संध्या पर जीतो भीलवाड़ा चैप्टर की ओर से 8 अप्रेल की शाम भजन संध्या राजेन्द्र मार्ग स्कूल ग्राउण्ड में शाम 7 से रात 10 बजे तक होगी। भक्ति गायक ऋषभ जैन एवं संभव जैन भजनों की प्रस्तुति देंगे।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : नौ को सामूहिक नवकार महामंत्र आराधना करेगा सर्व समाज

ट्रेंडिंग वीडियो