scriptBhilwara news : एनजीटी ने मुख्य सचिव, कलक्टर समेत 7 को जारी किए नोटिस | Bhilwara news: NGT issued notices to 7 people including Chief Secretary and Collector | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : एनजीटी ने मुख्य सचिव, कलक्टर समेत 7 को जारी किए नोटिस

– कोटड़ी धर्म व बड़ा तालाब में भूखंड आवंटन का मामला
– प्रदूषण नियंत्रण मण्डल से मांगी छह सप्ताह में रिपोर्ट

भीलवाड़ाApr 03, 2025 / 10:27 am

Suresh Jain

NGT issued notices to 7 people including Chief Secretary and Collector

NGT issued notices to 7 people including Chief Secretary and Collector

Bhilwara news : एनजीटी भोपाल के न्यायाधीश शिवकुमार सिंह व एक्सपर्ट मेम्बर विजय कुलकर्णी ने भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी क्षेत्र में स्थित धर्म तालाब एवं बड़ा तालाब की 27 बीघा में जमीन में भूखंड काटने के मामले में सात जनों को नोटिस जारी किए है। यह नोटिस राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव, राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल बोर्ड सचिव, जिला कलक्टर भीलवाड़ा, एसडीएम कोटड़ी, तहसीलदार, पूर्व सरपंच जमनालाल डीडवानिया व सरपंच कांता डीडवानिया को जारी किए है। ग्राम पंचायत ने पेटा व आव भूमि के पट्टे तक जारी कर दिए है।
कोटड़ी के विष्णु कुमार वैष्णव ने बताया कि कोटड़ी के धर्म तालाब एवं बड़ा तालाब करीब 104 बीघा में फैला हुआ है। लेकिन क्षेत्र के सरपंच व पूर्व सरपंच ने मिलकर 27 बीघा जमीन पर भूखंड काटकर तालाब के आकार को छोटा कर दिया। इस मामले में जिला प्रशासन को शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करने पर अधिवक्ता लोकेन्द्र सिंह कच्छावा के माध्यम से एनजीटी में जनहित याचिका दायर की। इस पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने सात जनों को नोटिस जारी कर छह सप्ताह में आरपीसीबी से जवाब मांगा है।
वैष्णव ने आरोप लगाया कि कोटड़ी क्षेत्र में पेयजल एवं कृषि के लिए मुख्य स्त्रोत रहे धर्म तालाब एवं बड़ा तालाब क्षेत्र में अतिक्रमण होने व भूखंड काटने से तालाब का क्षेत्रफल कम हो गया है। आसपास के व्यवसायियों व क्षेत्रवासियों ने तालाब में सीवरेज का गंदा पानी, शहर का कचरा व मलबा डालकर तालाब के मूल स्वरूप को नष्ट कर दिया। न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा है कि जिला कलक्टर इसका मौका देखकर वास्तविक स्थिति एनजीटी के समक्ष प्रस्तुत करें। इस मामले की सुनवाई 9 जुलाई को होगी।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : एनजीटी ने मुख्य सचिव, कलक्टर समेत 7 को जारी किए नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो