Bhilwara news : खनन पट्टाधारियों ने बताई खान निदेशक को पीड़ा
चार खनिजों को अप्रधान से प्रधान खनिज की श्रेणी में करने से बढ़ी परेशानी


Mining lease holders told their problems to the mine director
Bhilwara news : दी राजपुताना माइंस ऑनर्स एंड मिनरल मर्चेन्टस एसोशियेशन के अध्यक्ष राधावल्लभ माहेश्वरी की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल खान व भूविज्ञान विभाग के निदेशक दीपक तंवर से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने खान मालिकों के सामने आ रही समस्याओं से अवगत करया। माहेश्वरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी कर चार खनिजों ब्रेराईटस, फेल्सपार, मायका व क्वाटर्ज को अप्रधान से प्रधान खनिज की श्रेणी में करने से कई परेशानियां खड़ी हो गई है। भारतीय खान ब्यूरो में भी इनका पंजीयन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। प्रतिनिधि मंडल ने भारतीय खान ब्यूरो (उत्तरी क्षेत्र) के क्षेत्रिय नियंत्रक अभय अग्रवाल से भी मिला। दोनों अधिकारियों ने खनन पट्टाधारियों को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। ओमप्रकाश भंसाली ब्यावर, प्रेम मेवाड़ा जवाजा, सुरेश चौहान रायपुर, मुकेश सेठी अजमेर, अरूण सेठी टोंक, प्रवीरसिंह नसीराबाद, मानवेन्द्र कुमावत भीलवाड़ा, नवलसिंह चुण्डावत, संजयसिंह बारहट, रमेश वैष्णव उदयपुर, नानालाल सार्दुल, पुष्पकांत बडगुर्जर, देवीलाल तेली, प्रभुलाल नागदा शामिल थे।
Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : खनन पट्टाधारियों ने बताई खान निदेशक को पीड़ा