scriptCG News: नगर निगम की सामान्य सभा में हंगामा, पूर्व विस अध्यक्ष की फोटो को लेकर बहस | Uproar in the general meeting of the Municipal Corporation | Patrika News
भिलाई

CG News: नगर निगम की सामान्य सभा में हंगामा, पूर्व विस अध्यक्ष की फोटो को लेकर बहस

CG News: निगम सभापति गिरवर बंटी साहू ने जोन के अधिकारी रवि सिन्हा से कहा कि फोटो किसके कहने पर लगा। तब उन्होंने बताया कि काम करने वाली एजेंसी ने लगा दिया है।

भिलाईApr 12, 2025 / 12:08 pm

Love Sonkar

CG News: नगर निगम की सामान्य सभा में हंगामा, पूर्व विस अध्यक्ष की फोटो को लेकर बहस
CG News: नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें फोटो लगाने का मामला छाया रहा। नगर निगम भिलाई के जोन-4 शिवाजी नगर में निर्माणाधीन बस स्थानक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय की फोटो लगाए जाने को लेकर सामान्य सभा में जमकर हंगामा हुआ।
यह भी पढ़ें: CG News: नगर निगम में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, इन अफसरों का बदला प्रभार,जोन कमिश्नर भी इधर से उधर

जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने इस विषय को उठाया। निगम सभापति गिरवर बंटी साहू ने जोन के अधिकारी रवि सिन्हा से कहा कि फोटो किसके कहने पर लगा। तब उन्होंने बताया कि काम करने वाली एजेंसी ने लगा दिया है। इस पर जोन अध्यक्ष ने कहा कि फोटो किसकी लगेगी, यह तय एजेंसी करेगी या निगम। उन्होंने कहा कि फोटो को हटाया जाए।
केबिनेट का मिला है दर्जा

इस पर पार्षद पियूष मिश्रा ने कहा कि केबिनेट का दर्जा उनको मिला है। इस पर सभापति ने कहा कि अधिकारी का जवाब सुन लो। अधिकारी ने कहा कि अभी बस स्थानक निर्माणाधीन है। बिल का भी भुगतान नहीं किया गया है। काम पूरा होने के बाद जब वह निगम को सौंपेगा, तब तय होगा कि किसका फोटो लगना है और किसका नहीं। तब सवाल उठा कि वहां के पार्षद की फोटो क्यों नहीं लगा लगाया जा रहा है। जोन अध्यक्ष अकेले इस विषय पर जूझ रहे थे, उनका साथ न तो एमआईसी के कोई सदस्य दे रहे थे और न पार्षद।
नहीं हटेगा फोटो

फोटो को लेकर विवाद बढ़ता देख विपक्ष के पार्षद विनोद सिंह ने कहा कि जब सरकार कांग्रेस की थी, तब फोटो किसका लगाया जा रहा है, इसको लेकर कोई पूछता नहीं था। अब सरकार भाजपा की है, जिसकी चाहेंगे फोटो लगाएंगे। नहीं हटेगा फोटो, कोई हटा के दिखाए। यह सुनकर सत्ता पक्ष की पार्षद नेहा साहू ने सभापति से कहा कि यह सदस्य सदन के भीतर धमकी दे रहे हैं। यह किस तरह से सदन चला रहे हैं।
निकाय मंत्री का फोटो

पार्षद हरिओम तिवारी ने सभापति से पूछा कि नेहरू नगर से केपीएस चौक तक नए बिजली पोल लगाए गए हैं। इन पोलों में पहले मुयमंत्री विष्णु देव साय और नगरीय निकाय मंत्री अरूण साव की फोटो थी। इसके बाद उनकी फोटो हटाकर महापौर नीरज पाल और विधायक रिकेश सेन की फोटो लगा दी गई है। यह सही है क्या। इस मामले में उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने कहा कि सीएम व नगरीय निकाय मंत्री की फोटो लगानी नहीं थी, अगर लगा दिए, तो हटानी नहीं थी। इस पर सदन ने इस बात का समर्थन किया।

Hindi News / Bhilai / CG News: नगर निगम की सामान्य सभा में हंगामा, पूर्व विस अध्यक्ष की फोटो को लेकर बहस

ट्रेंडिंग वीडियो