scriptCG Crime: बारात में डांस करते समय लगा धक्का, युवक पर चाकू से किया हमला | Pushed while dancing in a wedding procession | Patrika News
भिलाई

CG Crime: बारात में डांस करते समय लगा धक्का, युवक पर चाकू से किया हमला

CG Crime: बारात पर गाते समय धुमाल बाजा के बजते ही लोगों ने डांस करना शुरू कर दिया। उस दौरान वह भी अपने दोस्त टिकेश्वर के साथ नाचने लगा।

भिलाईApr 21, 2025 / 10:43 am

Love Sonkar

CG Crime: बारात में डांस करते समय लगा धक्का, युवक पर चाकू से किया हमला
CG Crime: बोरी थाना अंतर्गत दोस्त के साथ चचेरे भाई की बारात में शामिल होने पहुंचे युवक पर बदमाश ने चाकू से हमलाकर दिया। पुलिस के मुताबिक डांस के दौरान युवक के दोस्त टिकेश्वर का धक्का आरोपी सन्नी को लग गया। इस पर सन्नी ने टिकेश पर चाकू से वारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 109, 115(2), 296, 351(3) के तहत अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: Diesel loot gang arrested: ट्रक के हेल्पर पर रॉड से हमला कर लूट लिया था डीजल, मध्यप्रदेश से गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

बोरी पुुलिस ने बताया कि 18 अप्रैल को विरेन्द्र निषाद के चचेरे भाई टीकम निषाद की शादी थी। बारात ग्राम डोमा में जानी थी। दोस्त टिकेश्वर देवांगन को लेकर सीधे ग्राम डोमा पहुंचा, जहां बारात में सन्नी निषाद भी आया था।
रात करीब 10 बजे बारात पर गाते समय धुमाल बाजा के बजते ही लोगों ने डांस करना शुरू कर दिया। उस दौरान वह भी अपने दोस्त टिकेश्वर के साथ नाचने लगा। धक्का लगने पर सन्नी आक्रोशित होकर बारात में अपने साथ लाए चाकू से टिकेश्वर पर प्राण घातक हमला कर दिया।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: बारात में डांस करते समय लगा धक्का, युवक पर चाकू से किया हमला

ट्रेंडिंग वीडियो