यह भी पढ़ें:
Diesel loot gang arrested: ट्रक के हेल्पर पर रॉड से हमला कर लूट लिया था डीजल, मध्यप्रदेश से गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार बोरी पुुलिस ने बताया कि 18 अप्रैल को विरेन्द्र निषाद के चचेरे भाई टीकम निषाद की शादी थी। बारात ग्राम डोमा में जानी थी। दोस्त टिकेश्वर देवांगन को लेकर सीधे ग्राम डोमा पहुंचा, जहां
बारात में सन्नी निषाद भी आया था।
रात करीब 10 बजे बारात पर गाते समय धुमाल बाजा के बजते ही लोगों ने डांस करना शुरू कर दिया। उस दौरान वह भी अपने दोस्त टिकेश्वर के साथ नाचने लगा। धक्का लगने पर सन्नी आक्रोशित होकर बारात में अपने साथ लाए चाकू से टिकेश्वर पर प्राण घातक हमला कर दिया।