निगम भिलाई में प्रधानमंत्री आवास के लिए कुल 4,600 आवेदन प्राप्त हुए है। इसमें से पात्र 2,020 हितग्राहियों को मकान आवंटन किया जा चुका है। इसमें से 3,709 हितग्राहियों को मकान आवंटन किया जाना शेष है। उक्त मकान निर्माण की प्रक्रिया में है। 105
हितग्राहियों को मकान आवंटित किया गया। प्रमुख स्थल अविनाश मेट्रोपालिश के 2 मकान, सूर्या विहार के पीछे खंहरिया के 1 मकान, आम्रपाली वनांचल सिटी हाउसिंग बोर्ड के 2 मकान, सूर्या विहार के पीछे खहरिया के 11 मकान, कृष्णा इंजीनियरिंग के पीछे खहरिया के 61 मकान एवं एनार स्टेट खहरिया के 28 मकान आवंटित किए। इसमें 17 दिव्यांगजनो को भूतल के मकान एवं 88 सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को मकान आवंटन किया गया।
जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद खुली लाटरी पद्वति में प्रमुख रूप से वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल, आयुक्त राजीव कुमार पांडेय मौजूद थे। विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री की सोच है कि सभी नागरिकों के सर पर छत हो। उन्हे सस्ते व अच्छे मकान उपलब्ध कराया जावे। इसी के तहत सभी को पारदर्शिता के साथ मकान आवंटित किया जा रहा है। आयुक्त ने सभी नागरिकों से अपील किए है कि निगम भिलाई में आवास के लिए आवेदन मिल रहा है, उसे भरे, मांगे गए दस्तावेज संलग्न करे और सूची में नाम आते ही लाटरी में भाग लेकर अपना स्वयं का मकान प्राप्त करें। इस मौके पर एमआईसी सदस्य साकेत चंद्राकर, चंद्रशेखर गंवई, कार्यपालन अभियंता विनिता वर्मा, सहायक अभियंता दीपक देवांगन, प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन, नम्रता सिंह ठाकुर मौजूद थे।