scriptCG Crime:ओडिशा से लाकर भिलाई में खपा रहे थे गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार | Two smugglers arrested for selling ganja in Bhilai | Patrika News
भिलाई

CG Crime:ओडिशा से लाकर भिलाई में खपा रहे थे गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार

CG Crime: पुलिस ने छापेमारी कर दो गांजा तस्करों को धर दबोचा। तलाशी लेकर 2 लाख 85 हजार रुपए कीमत का गांजा जब्त किया।

भिलाईApr 18, 2025 / 11:18 am

Love Sonkar

CG Crime:ओडिशा से लाकर भिलाई में खपा रहे थे गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार
CG Crime: नेवई डेम के पास लबे समय से अवैध गांजा की बिक्री पर अब विराम लग गया। पुलिस ने छापेमारी कर दो गांजा तस्करों को धर दबोचा। तलाशी लेकर 2 लाख 85 हजार रुपए कीमत का गांजा जब्त किया।
यह भी पढ़ें: CG Crime: भाई बहन मिलकर बेच रहे थे गांजा, पुलिस ने छापा मार किया गिरफ्तार

नेवई थाना प्रभारी राहुल बंसल (आईपीएस) ने बताया कि 16 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली थी कि नेवई डेम के पास से अवैध गांजा खपाया जा रहा है। तत्काल टीम के साथ मौके पर छापेमारी की। नेवई डेम इमली झाड़ के पास पहुंचे।
आरोपी तिरंगा चौक बीआरपी कालोनी निवासी राज कुमार ठाकुर (53 वर्ष) और रिसाली मैत्री नगर मुकेश मोदी (45 वर्ष) को दबोच लिया। तलाशी लेने पर 15 किलो 526 ग्राम गांजा, कार और स्कूटर जब्त किया है। आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर यहां खपाते थे।

Hindi News / Bhilai / CG Crime:ओडिशा से लाकर भिलाई में खपा रहे थे गांजा, दो तस्कर गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो