यह भी पढ़ें:
Sushasan Tihar 2025: छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार… भ्रष्टाचार के मामले में CM साय ने कही ये बात, देखें Video दर्ज समस्याओं का जल्द किया जाएगा निराकरण विधायक ने बताया कि जिन समस्याओं को लेकर नागरिक विधायक, महापौर, आयुक्त या
अधिकारियों के पास जाते हैं। अब कहीं जाने की जरूरत नहीं है। सुशासन तिहार 2025 का उद्देश्य ही यही है, जो भी समस्या है, यहां पर दर्ज करवाएं।
व्यापार बढ़ाने मांगा लोन दिव्यांग नोहर दास बंजारे, भाटापारा, कोतवाल मोहल्ला, कुरूद वार्ड 21 ने ब्रेड व्यवसाय को आगे बढ़ाने लोन के लिए आवेदन करने आया था। उसने विधायक को बताया कि 50,000 रूपए लोन मिल जाएगा, तो वह व्यवसाय को और आगे बढ़ाकर अपने बच्चों को पढ़ा सकता है। ।
अबतक 345 आवेदन सुशासन तिहार के दौरान 10 शिविरों में 345 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मुय कार्यालय परिसर में 75 आवेदन, जोन 1 नेहरू नगर में 52 आवेदन, वार्ड 18 हरा मैदान कांट्रेक्टर कालोनी में 12 आवेदन, जोन.2 कार्यालय में 36 आवेदन, वार्ड 24 हाउसिंग बोर्ड में 34 आवेदन, जोन-3 कार्यालय परिसर में 48 आवेदन, वार्ड 33 संतोषी पारा स्वास्थ्य कार्यालय में 43 आवेदन, जोन.4 कार्यालय परिसर में 21 आवेदन, वार्ड 46 सामुदायिक भवन में 15 आवेदन, जोन.5 कार्यालय में 9 आवेदन इस प्रकार अब तक कुल 345 आवेदनों में 255 मांग और 90 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई है।