scriptजेईई मेन सेशन-2 के परिणाम घोषित, भिलाई के सुविज्ञ देवांगन ने प्रदेश में लहराया परचम, देखें टॉपर्स List | JEE Main Result 2025: Bhilai Suvigya Dewangan topped JEE Main session-2 | Patrika News
भिलाई

जेईई मेन सेशन-2 के परिणाम घोषित, भिलाई के सुविज्ञ देवांगन ने प्रदेश में लहराया परचम, देखें टॉपर्स List

JEE Main Result 2025: सेशन-2 में शानदार परसेंटाइल के हकदार बने यह तमाम अभ्यर्थी अब 18 मई को होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा के लिए शिद्दत से तैयारी में जुट गए हैं।

भिलाईApr 20, 2025 / 02:12 pm

Laxmi Vishwakarma

JEE Main Result 2025: जेईई मेन सेशन-2 के परिणाम घोषित, भिलाई के सुविज्ञ देवांगन ने प्रदेश में लहराया परचम, देखें टॉपर्स List
JEE Main Result 2025: जेईई मेंस सेशन-2 के नतीजे शनिवार को जारी हो गए। इस परीक्षा में-भिलाई के सुविज्ञ देवांगन ने प्रदेश में टॉप किया है। उन्हें सेशन-2 में 99.99 परसेंटाइल मिले हैं। दूसरे स्थान पर भिलाई की ही अनुषा राठी है, जिनको सेशन-2 में 99.87 परसेंटाइल अंक मिले।

JEE Main Result 2025: 368 अभ्यर्थियों ने जेईई एडवांस परीक्षा के लिए किया क्वालिफाई

इस तरह अनुषा संभवता: गर्ल्स केटेगरी में प्रथम स्थान पर हैं। भिलाई-दुर्ग से जेईई मेंस सेशन-2 में करीब 2 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 63 फीसदी अभ्यर्थियों की परसेंटाइल सेशन-1 की तुलना में काफी सुधरी है। अब इन तमाम अभ्यर्थियों में से करीब 368 ने जेईई एडवांस परीक्षा के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
सेशन-2 में शानदार परसेंटाइल के हकदार बने यह तमाम अभ्यर्थी अब 18 मई को होने वाली जेईई एडवांस परीक्षा के लिए शिद्दत से तैयारी में जुट गए हैं। पारिवारिक समारोह से लेकर टीवी और सोशल मीडिया से दूर हुए इन बच्चों का सिर्फ एक मात्र गोल है, आईआईटी।

JEE Main Result 2025: जरूरी तारीखें, जेईई एडवांस

जेईई एडवांस परीक्षा का रिजल्ट – 18 मई

जेईई एडवांस रिजल्ट – 2 जून

जेईई एडवांस रजिस्ट्रेशन शुरू – 23 अप्रैल

रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि – 2 मई
श्रेष्ठ परसेंटाइल

अक्षय इस्सर 99.74

आरुष जैन 99.61

आर्यन गोस्वामी 99.45

सयान मोइत्रा 99.38

गौरव सिंह 99.26

आलभ्य चौबे 99.21

चिरायु वर्मा 99.20

आदर्श कुलकर्णी 99.18
ओमकार शर्मा 99.05

Hindi News / Bhilai / जेईई मेन सेशन-2 के परिणाम घोषित, भिलाई के सुविज्ञ देवांगन ने प्रदेश में लहराया परचम, देखें टॉपर्स List

ट्रेंडिंग वीडियो