scriptCG Land Scam: एक करोड़ रुपए में डील हुई जमीन में धोखाधड़ी, डायरेक्टर पर केस दर्ज | Fraud in land deal of Rs 1 crore, case filed against director | Patrika News
भिलाई

CG Land Scam: एक करोड़ रुपए में डील हुई जमीन में धोखाधड़ी, डायरेक्टर पर केस दर्ज

CG Land Scam: एक करोड़ रुपए की राशि में तय हुई इस डील के तहत विशाल ने दो किश्तों में 50-50 लाख रुपए की राशि आरटीजीएस के माध्यम से अदा की।

भिलाईApr 09, 2025 / 12:51 pm

Love Sonkar

CG Land Scam: एक करोड़ रुपए में डील हुई जमीन में धोखाधड़ी, डायरेक्टर पर केस दर्ज
CG Land Scam: एक करोड़ रुपए की जमीन खरीद-फरोख्त में कथित धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है। विशाल रिरोलर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विशाल केजरीवाल ने पुलगांव थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी मेसर्स सिम्पलेक्स कास्टिंग लिमिटेड व हेम होल्डिंग्स एंड ट्रेडिंग लिमिटेड की डायरेक्टर संगीता केतन शाह के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: CG News: कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी का दिया झांसा, 3 लाख रुपये की कर दी ठगी

पुलगांव टीआई पुष्पेन्द्र भट्ट ने बताया कि विशाल केजरीवाल ने शिकायत की है कि 24 जून 2022 को पुलगांव खसरा- 145/2, रकबा 0.081 हेक्टेयर भूमि की खरीद के लिए संगीता शाह से इकरारनामा हुआ था। एक करोड़ रुपए की राशि में तय हुई इस डील के तहत विशाल ने दो किश्तों में 50-50 लाख रुपए की राशि आरटीजीएस के माध्यम से अदा की। इसके बदले उन्हें एक आम मुख्तियारनामा भी प्रदान किया गया।
इकरारनामे के अनुसार जमीन का पंजीकृत बयाना सीमांकन उपरांत होना था, जिसमें यह स्पष्ट किया गया था कि जमीन के पश्चिम दिशा में सड़क (रोड रास्ता) है, लेकिन मौके पर जाकर जांच करने पर यह तथ्य झूठा पाया गया। शिकायत के अनुसार, विशाल नेे कई बार संगीता शाह से रोड की व्यवस्था करने की मांग की, लेकिन टाल दिया गया। 16 जनवरी 2025 को व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया तो उन्हें घर अथवा कार्यालय आने से साफ मना कर दिया गया और भविष्य में संपर्क करने पर फंसाने की धमकी दी गई।

Hindi News / Bhilai / CG Land Scam: एक करोड़ रुपए में डील हुई जमीन में धोखाधड़ी, डायरेक्टर पर केस दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो