scriptCG Crime: कॉलेज में साइड देने को लेकर विवाद, जिला भाजपाध्यक्ष के बेटे ने की मारपीट | Dispute over giving way in college, District BJP President's son | Patrika News
भिलाई

CG Crime: कॉलेज में साइड देने को लेकर विवाद, जिला भाजपाध्यक्ष के बेटे ने की मारपीट

CG Crime:साइड देने को लेकर विवाद करने लगा। दोनों में इतना विवाद बढ़ गया कि वैभव ने कृष के साथ मारपीट शुरू कर दी। कृष का वाहन भी डैमेज हो गया है।

भिलाईApr 09, 2025 / 01:09 pm

Love Sonkar

CG Crime: कॉलेज में साइड देने को लेकर विवाद, जिला भाजपाध्यक्ष के बेटे ने की मारपीट
CG Crime: रुंगटा कॉलेज आर-1 में बीबीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहे छात्र के साथ भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन के बेटे वैभव देवांगन ने जमकर मारपीट की। पुलिस के मुताबिक साइड देने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। मामले में आरोपी वैभव देवांगन, सोमू देवांगन और अन्य के खिलाफ धारा 296, 351, 115 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: मारपीट मामले में किसान से मिलने पहुंचे मंत्री, कहा- साय की सरकार किसानों के साथ, नाइंसाफी नहीं करेंगे बर्दाश्त

जामुल टीआई कपिल देव पाण्डेय ने बताया कि सेक्टर 5 निवासी कृष कुमार रुंगटा कालेज में बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। वहीं सुपेला निवासी वैभव देवांगन भी पढ़ता है। कृष अपने वाहन को लेकर कॉलेज से बाहर निकल रहा था। उसका आरोप है कि वैभव देवांगन साइड देने को लेकर विवाद करने लगा। दोनों में इतना विवाद बढ़ गया कि वैभव ने कृष के साथ मारपीट शुरू कर दी। कृष का वाहन भी डैमेज हो गया है।
कॉलेज की छात्रा से बदतमीजी

भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन ने बताया कि कॉलेज में फंक्शन चल रहा है। उस लड़के ने एक लड़की साथ बदतमीजी की थी। वैभव कॉलेज में नहीं था। उसने वैभव को फोनकर बताया। वह कॉलेज के सामने उसे समझाने पहुंचा। इस पर उसके साथ वह कहासुनी कर मारपीट पर उतर गया। लड़की ने उसके खिलाफ शिकायत की है। अपराध दर्ज किया गया है।

Hindi News / Bhilai / CG Crime: कॉलेज में साइड देने को लेकर विवाद, जिला भाजपाध्यक्ष के बेटे ने की मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो