scriptCG News: फेस्टिवल एडवांस 50 हजार रुपए करने की मांग, BSP कर्मियों की बैठक में हुई चर्चा | CG News: Demand to increase festival advance to 50 thousand rupees | Patrika News
भिलाई

CG News: फेस्टिवल एडवांस 50 हजार रुपए करने की मांग, BSP कर्मियों की बैठक में हुई चर्चा

CG News: इसके अलावा हाउस बिल्डिंग एडवांस्ड, ऑटो एडवांस शुरू करने, मच्छर की समस्या को देखते हुए फॉगिंग करने व दोनों टाइम पानी देने की मांग की गई है..

भिलाईApr 06, 2025 / 02:18 pm

चंदू निर्मलकर

CG News
CG News: भिलाई स्टील प्लांट के नियमित कर्मियों को फेस्टिवल एडवांस के तौर पर 50,000 रुपए दिया जाए। स्टील इंप्लाइज यूनियन, इंटक के कार्यकारिणी की बैठक में यह मांग की गई है। वर्तमान में फेस्टिवल एडवांस 5 हजार रुपए दिया जाता है। इसे दस गुना बढ़ाने की मांग की जा रही है। इसके अलावा हाउस बिल्डिंग एडवांस्ड, ऑटो एडवांस शुरू करने, मच्छर की समस्या को देखते हुए फॉगिंग करने व दोनों टाइम पानी देने की मांग की गई है।

CG News: आवास व वाहन के लिए मांग रहे एडवांस

कार्यकारिणी की बैठक में यूनियन नेताओं ने कहा कि संयंत्र कर्मचारियों को फेस्टिवल एडवांस दस गुना बढ़ाकर दिया जाए। कर्मचारियों को मकान बनाने के लिए पूर्व की तरफ मिलने वाली हाउस बिल्डिंग एडवांस्ड एंड व्हीकल परचेज के लिए ऑटो एडवांस की सुविधा शुरू की जाए। सीपीएफ लोन में पहले की तरह टॉप-अप की भी सुविधा शुरू की जानी चाहिए। इससे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें

CG News: मठ में रामलला का सोने के मुकुट से अभिषेक, राम मंदिरों में राम नाम की गूंज…

मच्छर का प्रकोप

कर्मियों ने शिकायत किया कि टाउनशिप में मच्छरों की परेशानी अधिक बढ़ती जा रही है। अब तक टाउनशिप प्रबंधन ने मच्छर से निपटने के लिए फागिंग शुरू नहीं किया गया है। गर्मी को देखते हुए टाउनशिप में दोनों टाइम पानी सप्लाई की सुविधा शुरू की जाए। महासचिव वंश बहादुर सिंह ने कहा कि इन सभी मांगों पर संबंधित विभाग के विभाग प्रमुख से चर्चा की जाएगी। उमीद है इनका जल्द समाधान निकलेगा। बैठक में महासचिव के अलावा पूरन वर्मा, गिरिराज देशमुख जजी आर सुमन सीपी वर्मा, किशोर प्रधान, ताम्रध्वज सिन्हा, अजीत मोहन सोनी, गणेश कुमार सोनी, राज कुमार चंद्रा नायक मौजूद थे।

नियमित कर्मियों की तेजी से हो भर्ती

यूनियन नेताओं ने मांग किया कि सेक्टर 9 हॉस्पिटल में न्यूरो विभाग में बाहर से आने वाले डॉक्टर के लिए भी ऑनलाइन टोकन बुकिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए, ताकि कर्मचारियों को राहत मिले। कर्मचारियों के रिटायर होने की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसकी तुलना में भर्ती नहीं हो रही है यही कारण है कि प्लांट से लेकर सेक्टर 9 हॉस्पिटल तक मैनपॉवर कमी है।

Hindi News / Bhilai / CG News: फेस्टिवल एडवांस 50 हजार रुपए करने की मांग, BSP कर्मियों की बैठक में हुई चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो