Bharatpur News: भरतपुर शहर में नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिसे लेकर कुछ लोगों ने मामूली विरोध भी किया। रेड क्रॉस से लेकर गोवर्धन गेट तक प्रशासन द्वारा अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान नगर निगम ने पहले 100 फीट रोड के लिए लाल निशान लगाए थे। जिसके बाद अब नगर निगम ने व्यापारियों की अनुरोध पर 80 फीट रोड पर अतिक्रमण करने की कार्रवाई कर रहा है।
अतिक्रमण तोड़ने के दौरान भारी पुलिस जाप्ता मौजूद है। कुछ दुकानों के तारे लगे हुए थे, जिन्हें कटर से काटकर समान निकल गया। हालांकि नगर निगम की ओर से नोटिस चस्पा कर दिए गए थे, लेकिन लोगों ने सामान नहीं निकलवाया। इस कारण अतिक्रमण करने के दौरान लोगों ने दुकानों से ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर सामान निकाला।
कार्रवाई के दौरान नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, भरतपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त सहित भरतपुर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम की अन्य कर्मचारी मौजूद हैं। वहीं, शहर के बी-नारायण गेट से काली की बगीची जाने वाले रास्ते में मंगलवार दोपहर को कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम नाले के ऊपर पुलिया बनाकर रास्ते का निर्माण करा रहा था। यह रास्ता अंबेडकर पार्क से होकर गुजरता है।
इसको लेकर रैगर मोहल्ले के लोग विरोध करने लगे और रोड जाम कर दिया। जिसके बाद सूचना पर पुलिस व क्यूआरटी टीम व मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ा।