scriptनकल करते पकड़ी गई छात्रा का हाईवोल्टेज ड्रामा, फाड़ी 2 छात्रों की कॉपी, पुलिस तक पहुंचा मामला | High voltage drama of a girl student caught cheating in exam in PM Shri JH College of betul mp | Patrika News
बेतुल

नकल करते पकड़ी गई छात्रा का हाईवोल्टेज ड्रामा, फाड़ी 2 छात्रों की कॉपी, पुलिस तक पहुंचा मामला

girl student caught cheating: पीएमश्री जेएच कॉलेज में एक छात्रा को मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ लिया गया। इस पर छात्रा भड़क गई और परीक्षा के बीच बवाल मचा दिया।

बेतुलApr 06, 2025 / 08:55 am

Akash Dewani

High voltage drama of a girl student caught cheating in exam in PM Shri JH College of betul mp
girl student caught cheating: मध्य प्रदेश के बैतूल में शनिवार शाम पीएमश्री जेएच कॉलेज में उस वक्त हंगामा मच गया जब बीबीए तृतीय वर्ष की एक छात्रा को मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ लिया गया। मामला इतना बढ़ गया कि छात्रा ने न सिर्फ अपनी, बल्कि दो अन्य छात्रों की कॉपी भी फाड़ डाली और शोर मचाते हुए परीक्षा कक्ष से भाग गई। इस अप्रत्याशित घटना के बाद कॉलेज प्रशासन और पुलिस दोनों हरकत में आ गए।

पकड़े जाते ही फूटा गुस्सा

घटना दोपहर 3 से शाम 6 बजे के बीच चल रही बीबीए तृतीय वर्ष ‘फंक्शनल मैनेजमेंट’ परीक्षा के दौरान हुई। करीब 4:30 बजे एक महिला परीक्षक ने छात्रा को मोबाइल से नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इस पर छात्रा भड़क गई और पहले अपनी उत्तरपुस्तिका फाड़ दी। फिर गुस्से में आकर उसने परीक्षा दे रहे एक छात्रा और एक छात्र की भी कॉपी छीनकर फाड़ दी।

कॉपी के टुकड़े उड़ाए, फिर हुई फरार

छात्रा ने अपनी उत्तरपुस्तिका के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और कक्षा में शोर मचाते हुए बाहर भाग निकली। कॉलेज प्रशासन ने तुरंत गंज थाने को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक छात्रा कॉलेज परिसर से गायब हो चुकी थी।

छात्रों को मिला अतिरिक्त समय

कॉपी फाड़े जाने से प्रभावित छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने नई उत्तरपुस्तिकाएं देकर परीक्षा दोबारा शुरू करने का अवसर दिया और उन्हें अतिरिक्त समय भी दिया गया। छात्रों ने घटना पर नाराजगी जताई और कहा कि मानसिक रूप से उन्हें झटका लगा है, जिससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें

जयपुर की तरह एक रंग के होंगे ओरछा के घर, बड़े प्लान पर चल रहा काम

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना, जांच की तैयारी

कॉलेज प्रशासन के अनुसार परीक्षा कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। हालांकि अब तक फुटेज निकाले नहीं गए हैं, लेकिन जल्द ही जांच की जाएगी। साथ ही, परीक्षा कक्ष में मोबाइल लेकर जाने की अनुमति कैसे मिली, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं।

पुलिस कार्रवाई की तैयारी, छात्रा की तलाश जारी

गंज थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया कि यदि कॉलेज प्रशासन से औपचारिक शिकायत मिलती है, तो संबंधित छात्रा पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला है।

प्राचार्य की प्रतिक्रिया

कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी चौबे ने कहा, यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्रों को शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा देने का अधिकार है। हमने विश्वविद्यालय से मार्गदर्शन मांगा और प्रभावित छात्रों को हरसंभव सहायता दी है।

Hindi News / Betul / नकल करते पकड़ी गई छात्रा का हाईवोल्टेज ड्रामा, फाड़ी 2 छात्रों की कॉपी, पुलिस तक पहुंचा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो