
कंप्यूटर पर ताश खेल रहा था कर्मचारी
बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने शुक्रवार को सरकारी दफ्तरों के औचक निरीक्षण के लिए निकले थे। जैसे ही कलेक्टर आदिम जाति कार्य विभाग के दफ्तर पहुंचे तो वहां कर्मचारी जगदीश कुबड़े अपना काम धाम छोड़कर आराम से कंप्यूटर पर ताश खेल रहा था। कलेक्टर की नजर जैसे ही उन पर पड़ी तो वो कर्मचारी के पास पहुंच गए। ताश खेल रहे कर्मचारी ने जैसे ही कलेक्टर को देखा तो उसके पसीने छूट गए। कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने कर्मचारी को तुरंत सस्पेंड कर दिया।प्रयागराज से लौटे मामा-भांजी की मोहब्बत ने कर दिया फैमिली को ‘मजबूर’..
तीन कर्मचारियों का कटा वेतन
कलेक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान तीन अन्य कर्मचारी भी लापरवाही बरतते पकड़े गए जिनके खिलाफ भी कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने एक्शन लिया और तीनों कर्मचारियों का वेतन काटने के आदेश दिए। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी दोपहर में सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस के काम का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अलग-अलग कार्यालयों में गए।