scriptबेटे ने पिता को दिलाया इंसाफ, 11 साल बाद वापस मिली आरक्षक की नौकरी | mp news Becoming a lawyer son got justice for his father after 11 years | Patrika News
अनूपपुर

बेटे ने पिता को दिलाया इंसाफ, 11 साल बाद वापस मिली आरक्षक की नौकरी

mp news: बेटे ने वकील बन हाईकोर्ट में लड़ी पिता के लिए इंसाफ की लड़ाई, कोर्ट ने पिता को बहाल करने का दिया आदेश..।

अनूपपुरApr 05, 2025 / 10:30 pm

Shailendra Sharma

anuppur
mp news: मध्यप्रदेश के अनूपपुर में एक बेटे ने अपने पिता को आखिरकार इंसाफ दिलाते हुए न्याय में देरी जरूर हो सकती है, लेकिन अंधेरा नहीं रह सकता वाली कहावत को सच कर दिखाया। वकील बेटे के पिता को 11 साल पहले विभागीय कार्रवाई में बर्खास्त कर दिया गया था जिसके बाद बेटे ने वकील बनकर हाईकोर्ट में केस लड़ा और पिता को उनकी नौकरी वापस दिलाई है।
anuppur news

11 साल बाद पिता को वापस दिलाई नौकरी


अनूपपुर जिले के जमुना कॉलरी के रहने वाले आरक्षक मिथिलेश पांडे 11 साल पहले साल 2013 में उमरिया थाने में पदस्थ थे तब आरक्षक मिथिलेश पांडे को आय से अधिक संपत्ति के आरोप में पुलिस विभाग ने सेवा से हटा दिया था। लगातार प्रयासों और अधिकारियों से गुहार के बाद भी जब कोई राहत नहीं मिली तब उन्होंने दिसंबर 2013 में जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। मामला वर्षों तक अदालत में चलता रहा। इस बीच उनके बेटे ने अभिषेक पांडे ने कानून की पढ़ाई पूरी की और 2024 में जबलपुर हाईकोर्ट में वकालत की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें

एमपी में तीसरी संतान होने पर गई सरकारी महिला टीचर की नौकरी, मचा हड़कंप



वकील बन लड़ा पिता का केस


सबसे पहला केस उन्होंने अपने पिता का ही लिया और पूरी तैयारी के साथ न्यायमूर्ति संजय द्विवेदी की बेंच के समक्ष बहस की। अभिषेक की ठोस पैरवी के बाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि मिथिलेश पांडे को पुन: सेवा में बहाल किया जाए। आदेश के पालन में अनूपपुर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें दोबारा सेवा में लिया और 5 अप्रेल को पांडे ने अनूपपुर में अपनी उपस्थित दर्ज कराई। 11 साल बाद घर में लौटे न्याय और नौकरी की इस जीत से पांडे परिवार में खुशी का माहौल है।

Hindi News / Anuppur / बेटे ने पिता को दिलाया इंसाफ, 11 साल बाद वापस मिली आरक्षक की नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो