scriptSwami Atmanand: स्वामी आत्मानंद में प्रवेश का मौका, इन दस्तावेजों के साथ होगी भर्ती | Opportunity to get admission in Swami Atmanand | Patrika News
बेमेतरा

Swami Atmanand: स्वामी आत्मानंद में प्रवेश का मौका, इन दस्तावेजों के साथ होगी भर्ती

Swami Atmanand: स्वामी अत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल ठेलका में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक आनलाइन या आफलाइन फार्म 10 अप्रैल से 5 मई तक भरा जायेगा।

बेमेतराApr 17, 2025 / 01:10 pm

Love Sonkar

Swami Atmanand: स्वामी आत्मानंद में प्रवेश का मौका, इन दस्तावेजों के साथ होगी भर्ती
Swami Atmanand: स्वामी अत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल ठेलका में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक आनलाइन या आफलाइन फार्म 10 अप्रैल से 5 मई तक भरा जायेगा। कक्षाओं मे रिक्त सीटो की संया इस प्रकार है। कक्षा 1 – 50 सीट, कक्षा 2, 3, 4, 5 में निरंक, कक्षा 6 में 1 , कक्षा 7 में 2, कक्षा 8 में 6, कक्षा 9 में 7, कक्षा 10-में 2, कक्षा 11 में 42, कक्षा 12 में 48 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। अधिक आवेदन की स्थिति मे लॉटरी के माध्यम से सीटों का आबंटन 6 से 10 मई तक किया जायेगा और प्रवेश की अन्य कार्यवाही 11 से 15 मई तक किया जायेगा। यह जानकारी प्राचार्य टिकेश्वर लाल साहू ने दी है।
यह भी पढ़ें: Admission in Atmanand School: बिलासपुर के 34 स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

प्रवेश के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

विद्यार्थी और माता पिता के आधार कार्ड की छायाप्रति
जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति

जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति

निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रति

पिछले 2 वर्षों के अंकसूची की छायाप्रति

आय प्रमाण पत्र की छायाप्रति

ट्रांसफर सर्टिफिकेट ओरिजिनल
2 पासपोर्ट साइज़ फोटो

राशन कार्ड की छाया प्रति (बीपीएल)

अगर माता-पिता का स्वर्गवास कोरोना काल में हुआ हो तो माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र (महातारी दुलार कोटे के लिए)

Hindi News / Bemetara / Swami Atmanand: स्वामी आत्मानंद में प्रवेश का मौका, इन दस्तावेजों के साथ होगी भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो