scriptToll Plaza News : आपकी गाड़ी का पूरा कर लें ये काम, नहीं तो टोल से निकलते ही कटेगा चालान | Automatic challan e detection system toll plaza pollution tax fitness documents | Patrika News
ब्यावर

Toll Plaza News : आपकी गाड़ी का पूरा कर लें ये काम, नहीं तो टोल से निकलते ही कटेगा चालान

अब राजमार्ग पर तो आपके वाहन को कोई नहीं रोकेगा लेकिन गाड़ी का बीमा खत्म है, पीयूसी नहीं है या फिटनेस फेल है तो टोल से गुजरते ही वाहन का चालान अपने आप कटेगा और मोबाइल पर संदेश आ जाएगा।

ब्यावरApr 21, 2025 / 04:32 pm

Kamlesh Sharma

फाइल फोटो

ब्यावर। अब राजमार्ग पर तो आपके वाहन को कोई नहीं रोकेगा लेकिन गाड़ी का बीमा खत्म है, पीयूसी नहीं है या फिटनेस फेल है तो टोल से गुजरते ही वाहन का चालान अपने आप कटेगा और मोबाइल पर संदेश आ जाएगा। अगर वाहन का बीमा या पीयूसी की अवधि खत्म है तो इसका नवीनीकरण करवा लें ताकि चालान की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। केन्द्र सरकार ने वाहनों के बीमा, पीयूसी एवं फिटनेस फेल होने की जांच करने के लिए टोल पर ही ई-डिटेक्शन सिस्टम लगा दिया है। ई-डिटेक्शन सिस्टम को सीधे परिवहन विभाग के सर्वर से जोडने का कार्य शुरू कर दिया है।

ब्यावर में दो टोल पर लगेगा ई-डिटेक्शन सिस्टम

ब्यावर क्षेत्र के दोनों टोल प्लाजा पर यह व्यवस्था लागू की जाएगी। किशनगढ़-गोमती राजमार्ग पर स्थित दोनों टोल पर यह ई-डिटेक्शन सिस्टम लगाया जाएगा। ब्यावर जिला परिवहन विभाग के अधीन पीपलाज टोल प्लाजा तथा जवाजा तारागढ़ के समीप बागलिया टोल प्लाजा को इसमें शामिल किया गया है। जिसके तहत जिले के दोनों टोल से निकलने से पहले आपकी गाड़ी का बीमा खत्म है, पीयूसी नहीं है या फिटनेस फेल है तो टोल से गुजरते ही वाहन का चालान अपने आप कटेगा और मोबाइल पर संदेश आ जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन 2 टोल प्लाजा ने टैक्स वसूलने में दर्ज किया रिकॉर्ड, देश के टॉप-10 में बनाई जगह

इस तरह कटेगा चालान

टोल प्लाजा पर लागू ई-डिटेक्शन सिस्टम से टोल पर अब ना कोई पुलिसकर्मी रोकेगा, न परिवहन इंस्पेक्टर। ई-डिटेक्शन सिस्टम टोल प्लाजा पर लगे हाई-रिजॉल्यूशन कैमरों और सॉफ्टवेयर की मदद से गुजरने वाले हर वाहन की नंबर प्लेट स्कैन करेगा। उसका डेटा केन्द्र सरकार के वाहन डेटाबेस (वाहन पोर्टल) से मिलाएगा। यदि बीमा है। पीयूसी और फिटनेस की वैधता खत्म हो गई है तो तुरंत चालान कट जाएगा। वाहन मालिक के मोबाइल पर मैसेज पहुंच जाएगा। इस चालान की डिटेल स्थानीय जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय के डेटाबेस में रखी रहेगी।

इनका कहना है…

ब्यावर डीटीओ कार्यालय के अधीन आने वाले पीपलाज एवं बागलिया टोल प्लाजा पर ई-डिटेक्शन सिस्टम लागू किया जाएगा। जिस पर सीधे ही चालान काटे जाने की सुविधा होगी। इससे कार्य में पारदर्शिता आएगी तथा अवैध वसूली जैसी शिकायतें खत्म होंगी।
कुलज्योति, जिला परिवहन अधिकारी, ब्यावर

Hindi News / Beawar / Toll Plaza News : आपकी गाड़ी का पूरा कर लें ये काम, नहीं तो टोल से निकलते ही कटेगा चालान

ट्रेंडिंग वीडियो