scriptIPL क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाते चार गिरफ्तार, 85 लाख की पर्चियां बरामद | Four arrested for betting online on IPL cricket matches in Shahpura | Patrika News
बस्सी

IPL क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाते चार गिरफ्तार, 85 लाख की पर्चियां बरामद

शाहपुरा पुलिस ने शुक्रवार को लोचूकाबास स्थित एक फार्म हाउस में आईपीएल क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली करते हुए चार सट्टोरियों को गिरफ्तार किया है।

बस्सीApr 18, 2025 / 09:08 pm

Kamlesh Sharma

betting on IPL matches
जयपुर। शाहपुरा पुलिस ने शुक्रवार को लोचूकाबास स्थित एक फार्म हाउस में आईपीएल क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली करते हुए चार सट्टोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 85 लाख के हिसाब-किताब की पर्ची व 60200 रुपए नकद बरामद किए। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 11 मोबाइल फोन, 14 मोबाइल सिम, सट्टा सामग्री, एक थार जीप, एक मोटरसाइकिल एक स्कूटी जब्त की।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि आईपीएल मैचों को देखते हुए सट्टोरियों पर कार्रवाई के निर्देश दे रखे थे। जिस पर शाहपुरा डीएसपी मुकेश चौधरी के सुपरविजन और थानाप्रभारी हेमराज गुर्जर के नेतृत्व में विशेष टीम ने आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले अपराधियों के संबंध में जानकारी जुटाई गई। जिस पर जानकारी में आया कि गत कई दिनों से शाहपुरा थाना क्षेत्र में आईपीएल का सट्टा चल रहा है।
पुलिस ने जानकारी जुटाई कि जयपुर दिल्ली हाईवे के नजदीक लोचूकाबास में विजय कुमार अग्रवाल पुत्र जुगलकिशोर शर्मा के फार्म हाउस में आईपीएल के मैचों पर ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली का काम चल रहा है। इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आईपीएल के मैचों पर ऑनलाइन सट्टे की खाईवाली का काम करने वाले चार अभियुक्त भानु कुमार अग्रवाल पुत्र विजय कुमार अग्रवाल निवासी शाहपुरा, मनोज चौधरी पुत्र शंकरलाल जाट निवासी चिमनपुरा, सतीश पुत्र रामजीलाल ब्राह्मण निवासी राजावास तन दौलतपुरा, विजय पुत्र सुरेश महाजन निवासी मनोहरपुर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को देखते ही सट्टोरिया भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। उक्त गिरोह में शामिल फरार अभियुक्त विक्रम उर्फ गुल्लू माली निवासी शाहपुरा की तलाश जारी है। सट्टेबाजी के लिए जरीये फोन लाइन व सट्टा भाव देने वाले बडे सटोरियों के संबंध में गहनता से जांच की जा रही है।

85 लाख के हिसाब किताब की पर्ची व 60200 नकदी बरामद

डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई के दौरान मौके से 11 मोबाइल फोन, 14 मोबाइल सिम, 85 लाख रूपए के हिसाब किताब की नोटबुक व पर्चियां, 60200 रूपए नकद बरामद किए गए। मौके से एक थार जीप, एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी भी जब्त की गई।

मोटे मुनाफे का देते थे झांसा

थानाप्रभारी हेमराजसिंह ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सुनसान स्थानों पर स्थित फार्म हाउस में एंड्रॉयड मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से सट्टेबाजों से संपर्क में रहते थे। ये लोग फोन कॉल्स और ऑनलाइन नेटवर्क के जरिए सट्टे के रेट लेकर अन्य लोगों को मोटे मुनाफे का झांसा देकर सट्टा लगाने के लिए उकसाते थे। शाहपुरा डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि यह गिरोह आसपास के इलाकों में भी फैला हुआ है। पुलिस अन्य सहयोगी सट्टेबाजों और मुख्य नेटवर्क के सूत्रधारों की पहचान में जुटी है।

Hindi News / Bassi / IPL क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाते चार गिरफ्तार, 85 लाख की पर्चियां बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो