scriptExam Center : परीक्षा सेंटर लिस्ट लीक, वायरल होने के बाद डिलीट, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप | Rajasthan Medical Officer exam center list leaked, uproar on social media, | Patrika News
जयपुर

Exam Center : परीक्षा सेंटर लिस्ट लीक, वायरल होने के बाद डिलीट, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

Competitive Exam News: सोशल मीडिया पर वायरल हुई परीक्षा सेंटर लिस्ट, अभ्यर्थियों में मचा हड़कंप, भर्ती परीक्षा में लीक का आरोप, जानिए पूरा मामला।

जयपुरApr 19, 2025 / 02:43 pm

rajesh dixit

ptet exam 2024
Exam Center List: जयपुर. राजस्थान में चिकित्सा अधिकारी (मेडिकल ऑफिसर) भर्ती परीक्षा 2024 को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। 27 अप्रेल को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के सेंटरों की सूची शुक्रवार को अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे करीब 20 हजार अभ्यर्थियों में हड़कंप मच गया। यह सूची कुछ देर बाद डिलीट कर दी गई, लेकिन तब तक इसके स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे। सूची में परीक्षा केंद्रों के साथ मोबाइल नंबर भी शामिल थे, जिससे परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता पर सवाल उठने लगे हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 27 अप्रेल को होने वाली राजस्थान मेडिकल ऑफिसर (एमओ) भर्ती परीक्षा 2024 के परीक्षा सेंटरों की सूची शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। इससे परीक्षा में शामिल हो रहे हजारों डॉक्टर सकते में आ गए।

यह भी पढ़ें

Update News : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा की अंतिम तिथि नहीं बढ़ेगी, अफवाहों पर नहीं दें ध्यान, बोर्ड सचिव ने किया स्पष्ट

हालांकि सूची को कुछ ही देर में डिलीट कर दिया गया, लेकिन इसके स्क्रीन शॉट ले लिए गए। सूची के साथ मोबाइल नंबर भी हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि यह परीक्षा पहले 4 अप्रेल को ऑनलाइन होनी थी। इसे निरस्त कर अब ऑफलाइन करवाया जा रहा है। परीक्षा से दस दिन पहले परीक्षा केंद्र की सूची लीक होने की घटना परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल उठाती है। इससे प्रवेश पत्र जारी होने के बाद भी आसानी से स्कूल के नियंत्रकों से संपर्क किए जा सकने की आशंका है।


सेंटर चयन का काम जिला प्रशासन का

परीक्षा सेंटर की सूची बाहर होने से कोई गोपनीयता भंग नहीं होती। वैसे, परीक्षा सेंटर चयन का काम जिला प्रशासन के पास है। इसकी जानकारी वो ही दे सकते हैं।
हरफूल पंकज, रजिस्ट्रार, राजस्थान स्वास्थ्य

यह तो रूटीन प्रक्रिया

100 लोगों का सेंटर अधीक्षक ग्रुप है। उसमें यह सूची भेजी जाती है। किसी ने इसे बाहर कर दिया होगा। लेकिन इससे परीक्षा की शुचिता या गोपनीयता भंग होने जैसी कोई बात नहीं है। यह तो रुटीन प्रक्रिया है। अभी तो स्टूडेंट भी तय नहीं हुए कि किस सेंटर पर कौनसा उम्मीदवार परीक्षा देने जाएगा।
गोपाल सिंह शेखावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर जयपुर

Hindi News / Jaipur / Exam Center : परीक्षा सेंटर लिस्ट लीक, वायरल होने के बाद डिलीट, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो