scriptMandi News: मंडी में गेंहू और चने की बंपर आवक, ये रहे कृषि जिंसों के भाव | Bumper Arrival Of Wheat And Gram In Bassi Agriculture Mandi News Commodities Arrival | Patrika News
बस्सी

Mandi News: मंडी में गेंहू और चने की बंपर आवक, ये रहे कृषि जिंसों के भाव

Bassi Mandi Bhav: मण्डी में बुधवार को जौ 2 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिका। वहीं गेहूं 2500 रुपए, चना 5100 व सरसों 5800 रुपए प्रति क्विंटल बिकी।

बस्सीMar 27, 2025 / 11:36 am

Akshita Deora

Today Mandi News: कृषि मण्डी में अब जौ की जिंस की आवक तो कम होने लग गई, लेकिन गेहूं व चने की आवक बढ़ने लग गई है। मण्डी में बुधवार को जौ, गेहूं, चना व सरसों की करीब 10 हजार कट्टों की आवक हुई। मण्डी व्यापारियों ने बताया कि जौ की करीब 3 हजार कट्टे, गेहूं के 3 हजार कट्टों की आवक हुई। इसी प्रकार चने की 2 हजार व सरसों की 1 हजार व एक हजार अन्य जिंसों की कट्टों की आवक हुई है।
मण्डी व्यापारियों ने बताया कि पिछले दिनों जौ की बंपर आवक हुई थी, लेकिन अधिकांश किसान जौ बेच चुके हैं, अब गेहूं व चने की आवक बढे़गी। उल्लेखनीय है कि इलाके में अभी तक जौ की फसल की लावणी का काम ही चल रहा है। किसी के खेत में गेहूं की फसल खड़ी है तो किसी के खलिहान में पड़ी है। ऐसे में अभी मण्डी में गेहूं की जिंस की बंपर आवक होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें

CM भजनलाल को अचानक रास्ते में दिख गया पुराना दोस्त और फिर ऐसे निभाई दोस्ती… अधिकारी भी रह गए हैरान

जिंसों के भाव

बस्सी कृषि मण्डी में बुधवार को जौ 2 हजार रुपए प्रति क्विंटल बिका। वहीं गेहूं 2500 रुपए, चना 5100 व सरसों 5800 रुपए प्रति क्विंटल बिकी। इधर समर्थन मूल्य पर गेहूं भी 2575 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है।

समर्थन मूल्य पर झुकाव कम

मण्डी व समर्थन मूल्य पर गेहूं की भाव बराबर रहने से अभी तक किसान का समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने रुचि नहीं दिखा रहे हैं। यही कारण है कि बुधवार को भी समर्थन मूल्य पर मात्र दो किसान गेहूं लेकर आए। यदि मण्डी में गेहूं के भाव गिर जाएंगे तभी किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं की जिंस लेकर आएंगे।

Hindi News / Bassi / Mandi News: मंडी में गेंहू और चने की बंपर आवक, ये रहे कृषि जिंसों के भाव

ट्रेंडिंग वीडियो