Rajasthan Weather: राजस्थान के इन जिलों के लिए RED Alert जारी, जानें 9-10-11 अप्रेल को कैसा रहेगा मौसम
Rajasthan April Weather Update: मौसम विभाग ने आज इन 19 जिलों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है। साथ ही 8-9-10 और 11 अप्रेल के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है।
IMD Issued Red-Orange-Yellow Alert: राजस्थान में बाड़मेर जिले का तापमान इन दिनों 45.6 डिग्री के पार हो गया है, जो औसत से 6.8 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया है। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक गर्म बाड़मेर है। मौसम विभाग ने हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। तापघात को देखते हुए चिकित्सा महकमा भी अलर्ट मोड पर है। साथ ही लू तापघात बचाव को लेकर एहतियात बरतना शुरू कर दिया गया है। वहीं विभाग ने आज भी बाड़मेर में रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज बाड़मेर में अति उष्ण लहर चलने की चेतावनी जारी करते हुए रेड अलर्ट दिया है। वहीँ चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और श्री गंगानगर में अति उष्ण लहर के साथ उष्ण रात्रि की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और येलो अलर्ट जारी करते हुए अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, कोटा, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, नागौर और पाली में उष्ण लहर की संभावना जताई है।
राजस्थान मौसम अपडेट: 7 अप्रैल *🔷 हीटवेव व उष्णरात्रि का सर्वाधिक असर 7 से 9 अप्रैल के दौरान बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर कोटा संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की प्रबल संभावना है। pic.twitter.com/ZKNcRfGDD9
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 7, 2025
8-9-10-11 अप्रेल के लिए जारी हुआ अलर्ट
आज यानी 8 अप्रैल के लिए 19 जिलों में अलर्ट जारी हुआ है। जिसमें बाड़मेर में रेड अलर्ट है।
9 अप्रैल – श्री गंगानगर में अति उष्ण लहर का ऑरेंज अलर्ट और हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, टोंक, सीकर, सवाईमाधोपुर, जयपुर, कोटा, करौली, झुंझुनूं, झालावाड़, धौलपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा, भरतपुर, बारां और अलवर में येलो अलर्ट जारी करते हुए उष्ण लहर की संभावना जताई है।
10 अप्रैल – से मौसम बदलने की संभावना है कुछ जिलों में उष्ण लहर की संभावना है और कुछ में मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकदार तेज हवाओं का येलो अलर्ट है।
ऊष्ण लहर येलो अलर्ट – अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं और श्री गंगानगर। मेघगर्जन-वज्रपात येलो अलर्ट – नागौर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, सीकर, सवाईमाधोपुर, करौली, जयपुर, धौलपुर और दौसा।
11 अप्रैल – श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, टोंक, सीकर, सवाईमाधोपुर, जयपुर, करौली, झुंझुनूं, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर में मेघगर्जन, वज्रपात और झोंकदार तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है।