scriptदरियादिली की मिसाल: बुजुर्ग किसान की परेशानी देख तहसील की सीढ़ियों से खुद नीचे उतरीं एडीएम रितु पुनिया, पानी पिलाकर सुनी फरियाद | When the elderly farmers who reached Samadhan Diwas could not climb the stairs, the ADM herself came down, then this happened | Patrika News
बरेली

दरियादिली की मिसाल: बुजुर्ग किसान की परेशानी देख तहसील की सीढ़ियों से खुद नीचे उतरीं एडीएम रितु पुनिया, पानी पिलाकर सुनी फरियाद

नानकमत्ता निवासी किसान सोबरन सिंह की लगभग 20 एकड़ कृषि भूमि शारदा सागर डैम परियोजना के अंतर्गत चली गई थी, अपनी समस्या लेकर समाधान दिवस में पहुंचे।

बरेलीApr 05, 2025 / 04:09 pm

Avanish Pandey

बरेली। शनिवार को पूरनपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस एक मार्मिक पल का गवाह बना, जब एडीएम रितु पुनिया ने संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हुए एक बुजुर्ग किसान की समस्या नीचे बैठकर सुनी और उन्हें पानी भी पिलाया। किसान सोबरन सिंह, जो नानकमत्ता के निवासी हैं, अपनी जमीन अधिग्रहण से जुड़ी फरियाद लेकर आए थे लेकिन उम्र के कारण तहसील की सीढ़ियां चढ़ नहीं पाए।

20 एकड़ जमीन गई डैम परियोजना में, राहत के लिए भटक रहा किसान

शारदा सागर डैम परियोजना के तहत सोबरन सिंह की 20 एकड़ कृषि भूमि अधिग्रहित की गई थी। उन्होंने अन्य किसानों के साथ मिलकर अदालत की शरण ली, जहां से प्रशासन को मुआवजा या वैकल्पिक भूमि देने का आदेश मिला। इसी संबंध में समाधान दिवस के दौरान उन्हें तहसील में बुलाया गया था।

सीढ़ियां न चढ़ सके बुजुर्ग, एडीएम खुद नीचे पहुंचीं

समाधान दिवस का आयोजन तहसील की पहली मंजिल पर हुआ था। लेकिन 80 वर्षीय किसान सीढ़ियां चढ़ने में असमर्थ थे। यह देखकर एडीएम रितु पुनिया तुरंत नीचे आईं, जमीन पर बैठकर किसान की बात सुनी और उन्हें पानी पिलाया। उनकी दरियादिली और संवेदनशीलता देखकर मौके पर मौजूद लोग भी भावुक हो गए।

एसडीएम-तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे, तत्काल कार्रवाई के निर्देश

जैसे ही एडीएम की पहल की खबर फैली, एसडीएम और तहसीलदार भी तुरंत मौके पर पहुंचे। एडीएम रितु पुनिया ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसान की समस्या का तत्काल निस्तारण किया जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।

एडीएम ने क्या कहा?

“किसान अपने हक के लिए आया था। हमने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि जल्द से जल्द उचित मुआवजा या भूमि उपलब्ध कराई जाए।”
रितु पुनिया, अपर जिलाधिकारी

Hindi News / Bareilly / दरियादिली की मिसाल: बुजुर्ग किसान की परेशानी देख तहसील की सीढ़ियों से खुद नीचे उतरीं एडीएम रितु पुनिया, पानी पिलाकर सुनी फरियाद

ट्रेंडिंग वीडियो