scriptएसपी सिटी ने 40 लाख के 202 खोए मोबाइल असली मालिकों को लौटाए, फोन पाकर चेहरों पर दिखी खुशी | SP City returned 202 lost phones worth 40 lakhs to the real owners, happiness was visible on their faces | Patrika News
बरेली

एसपी सिटी ने 40 लाख के 202 खोए मोबाइल असली मालिकों को लौटाए, फोन पाकर चेहरों पर दिखी खुशी

शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी बरामद मोबाइल एसपी सिटी मानुष पारीक और एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे।

बरेलीApr 05, 2025 / 07:36 pm

Avanish Pandey

बरेली। पुलिस ने अभियान चलाकर 202 खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिया। इन मोबाइल की कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये आंकी गई है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर साइबर सेल और सर्विलांस टीम ने की मदद से इन मोबाइलों को ट्रैक किया।

संबंधित खबरें

स्वामियों को लौटाए गए मोबाइल फोन

शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी बरामद मोबाइल एसपी सिटी मानुष पारीक और एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे। बरामद मोबाइल मिलने से नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और साइबर अपराध की किसी भी घटना की तुरंत सूचना देने की अपील की है।

थाना स्तर पर मोबाइल बरामदगी की सूची

सर्विलांस सेल 28, इज्जतनगर 16, सीबीगंज 15, भमौरा 14, बारादरी 12, कोतवाली 10, किला 10, कैंट 9, आंवला 8, शेरगढ़ 7, नवाबगंज 7, भोजीपुरा 6, बहेड़ी 5, शाही 5, सुभाषनगर 5, फरीदपुर 5, प्रेमनगर 5, मीरगंज 5, शीशगढ़ 5, फतेहगंज पश्चिमी 4, बिथरी चैनपुर 4, विशारतगंज 4, हाफिजगंज 4, भुता 3, फतेहगंज पूर्वी 3, सिरौली 2 और अलीगंज पुलिस ने 1 फोन बरामद किया है।

Hindi News / Bareilly / एसपी सिटी ने 40 लाख के 202 खोए मोबाइल असली मालिकों को लौटाए, फोन पाकर चेहरों पर दिखी खुशी

ट्रेंडिंग वीडियो