वीडियो सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो हाल ही में शूट किया गया है और इसमें दिखाई दे रहा युवक सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इस तरह का वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है।
वीडियो सामने आते ही पुलिस अलर्ट, जांच शुरू
किला पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। वायरल वीडियो की लोकेशन की पुष्टि की जा रही है और युवक की पहचान की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यदि वीडियो में दिखाई दे रहा तमंचा असली निकला तो आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एक्शन में पुलिस, युवक पर होगी सख्त कार्रवाई
पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया है कि सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। एसएसपी अनुराग आर्य ने भी लोगों से अपील की है कि इस तरह की गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कड़ी कार्रवाई की जा सके।