scriptबरेली में दो सगी चचेरी-तहेरी बहनों का अपहरण, पांच आरोपियों पर मुकदमा, पुलिस तलाश में जुटी, जाने | Two teenage girls kidnapped in Bareilly's Sheeshgarh, case filed against five accused, know more | Patrika News
बरेली

बरेली में दो सगी चचेरी-तहेरी बहनों का अपहरण, पांच आरोपियों पर मुकदमा, पुलिस तलाश में जुटी, जाने

शीशगढ़ थाना क्षेत्र में दो चचेरी-तहेरी बहनों के अपहरण का मामला सामने आया है। गांव के ही दो सगे भाइयों ने अपने तीन साथियों की मदद से दोनों किशोरियों को बहला-फुसलाकर भगा लिया।

बरेलीMar 23, 2025 / 04:42 pm

Avanish Pandey

बरेली। शीशगढ़ थाना क्षेत्र में दो चचेरी-तहेरी बहनों के अपहरण का मामला सामने आया है। गांव के ही दो सगे भाइयों ने अपने तीन साथियों की मदद से दोनों किशोरियों को बहला-फुसलाकर भगा लिया। परिजनों का आरोप है कि किशोरियां अपने साथ घर से जेवर और नकदी भी ले गईं।

नकदी और जेवर भी ले गईं किशोरियां

शीशगढ़ क्षेत्र के रहने वाले नवी अहमद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरुवार दोपहर गांव के गुड्डू और शहजिल ने शाही के गांव फिरोजपुर निवासी अमीर अहमद, फरीद और फईम की मदद से उनकी 17 वर्षीय बेटियों को बहला-फुसलाकर भगा लिया। परिजनों के अनुसार किशोरियां अपने साथ सोने के जेवर और 33 हजार रुपये भी ले गईं।

इन पर आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

पुलिस ने इस मामले में गुड्डू, शहजिल, अमीर अहमद, फरीद और फईम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और किशोरियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही किशोरियों को बरामद कर लिया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / बरेली में दो सगी चचेरी-तहेरी बहनों का अपहरण, पांच आरोपियों पर मुकदमा, पुलिस तलाश में जुटी, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो